दोस्तों हर बैंक अपने उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है | इसी के साथ आपको एटीएम कार्ड भी प्रदान किया जाता है | जिसे आपको Activate करना होता है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Gramin Bank ATM Card Activate कर सकते हैं ?
ग्रामीण बैंक ATM कार्ड एक्टिवेट करें
अगर आपका अकाउंट ग्रामीण बैंक में है तो आपको बैंक से जुड़ी सुविधाएं मिलती हैं और आपको एटीएम कार्ड भी दिया जाता है | इस कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के साथ-साथ एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए भी कर सकते हैं | पर उससे पहले आपको ATM Card Activate करवाना होता है | हमारे देश में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना नहीं आता | पर अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है | हम आपको कुछ आसान स्टेप के जरिए एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना बताएंगे |
Gramin Bank ATM Card Activate करने के लिए क्या चाहिए ?
- बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ओटीपी
एटीएम कार्ड एक्टिवेट होने पर मिलने वाली सेवांए
- एटीएम मशीन से पैसे निकालना
- पैसा ट्रान्सफर करना
- बैंक बैलेंस चेक करना
- ऑनलाइन शॉपिंग करना
- मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज करना
कैसे करें ग्रामीण बैंक ATM कार्ड एक्टिवेट ?
ग्रामीण बैंक का ATM Card Activate करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
नेट बैंकिंग से करें एटीएम कार्ड एक्टिवेट
- सबसे पहले आप ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और नेट बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करें|
- फिर आप User ID और Password दर्ज करके Log In करें |
- अब आप नेट बैंकिंग के होम पेज पर जाएं और ATM Card के विकल्प पर क्लिक कर दें|
- फिर आप “ATM Card Activation” के बटन को प्रेस करें |
- उसके बाद आपको ATM Card No और CVV Number दर्ज करना है |
- इसके बाद आप एटीएम कार्ड एक्टिवेट करें बटन पर क्लिक कर दें |
- इस प्रोसेस के बाद आपका एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जाएगा|
मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड एक्टिवेट करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में ग्रामीण बैंक की Mobile Banking Application Download करें|
- अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
- उसके बाद आप User ID और Password दर्ज करके Log In करें |
- इसके बाद आपको ATM PIN के बटन पर क्लिक कर देना है |
- फिर आप “Generate ATM PIN” को सेलेक्ट करें |
- अब आपको 4 digit PIN दर्ज करना है (जो आपको याद रह सके)
- उसके बाद आपको यही PIN Re-enter में दर्ज करना है और “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा|
- आपको ये ओटीपी दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है और “Submit” कर देना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा|
एटीएम मशीन के जरिए ATM Card Activate करें
- सबसे पहले आप ग्रामीण बैंक की एटीएम मशीन पर जाएं |
- अब आप एटीएम कार्ड निकालें और उसे ATM मशीन में स्वाइप करें |
- इसके बाद आपको अपनी भाषा Select करनी है |
- फिर आपको Generate ATM PIN के बटन को प्रेस करना है |
- उसके बाद आपको Generate OTP बटन पर क्लिक कर दें |
- अब आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा|
- इस प्रोसेस के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड निकाल लेना है और दुबारा से ATM Card को मशीन के अंदर डालना है |
- उसके बाद आपको अपनी भाषा Select करनी है|
- फिर आपको Generate ATM PIN के बटन को प्रेस करना है |
- अब आपको Validate OTP बटन पर क्लिक कर देना है|
- उसके बाद आपको OTP दर्ज करना है (यह वो ओटीपी है जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया था)
- इसके बाद आप Correct बटन पर क्लिक कर दें |
- फिर आपको 4 digit PIN इंटर करना है |
- उसके बाद यही पिन आपको New PIN में भरना है और Correct बटन पर क्लिक कर देना है |
- ये सारी प्रोसेस होने के बाद एटीएम मशीन में आपको मैसेज आएगा – Your ATM Card has been Activated
कस्टमर केयर द्वारा एटीएम कार्ड Activate करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन से ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें- 1800-180-1256
- अब आप अपनी भाषा का चयन करें|
- उसके बाद ATM Card Activation विकल्प का चुनाव करें |
- फिर आपको बैंक अकाउंट नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा| आपको ये ओटीपी को दर्ज करना है |
- फिर आप 4 digit PIN बनाएं |
- उसके बाद आप फिर से यही एटीएम पिन दर्ज करें|
- इस प्रोसेस के बाद आपका ATM Card Activate हो जाएगा |
FAQs
ग्रामीण बैंक का ATM Card Activate करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड कौन चालू (Activate) कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है और वह उनके बताए गए पते पर पहुंच गया है | वे सभी अपना ATM Card Activate कर सकते हैं |
Gramin Bank ATM Card चालू करने पर कितना चार्ज देना होता है ?
ये प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है |
ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे किया जाता है ?
नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, कस्टमर केयर नंबर और एटीएम मशीन में जाकर ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड Activate किया जाता है |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड कैसे Activate किया जाता है | अगर आप ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भरना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |