दोस्तों अगर आपके पास इंडसइंड बैंक का डेबिट कार्ड है लेकिन आपको Debit Card का पिन याद नहीं है या PIN नंबर आपको भूल गया है तो आप डेबिट कार्ड PIN रिसेट कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Indusind Bank Debit Card PIN Reset कर सकते हैं ?
Indusind Bank Debit Card PIN Reset करें
इंडसइंड बैंक के उपभोक्ताओं को अन्य बैंक की तरह डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है | जब Debit Card आवेदक प्राप्त कर लेता है तो उसे एटीएम मशीन में जाकर PIN Set करना होता है | एक बार जब सफलतापूर्वक पिन जनरेशन हो जाती है तो आवेदक एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं | लेकिन अगर उपभोक्ता Debit Card PIN भूल जाए तो क्या होगा ? डेबिट पिन भूलने पर आप एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकते | लेकिन एक तरीका है जिससे Debit Card PIN Reset किया जा सकता है | डेबिट पिन रिसेट करने पर आप पहले की तरह एटीएम मशीन से पैसे आसानी से निकाल पाएंगे |
इंडसइंड बैंक डेबिट कार्ड पिन रिसेट करने के लिए क्या चाहिए ?
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- डेबिट कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, CVV नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- जन्म तिथि
Debit Card PIN Reset करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
- डेबिट कार्ड पिन रिसेट करने पर आप एटीएम मशीन जाएं |
- जब आप Debit Card PIN Reset करेंगे तो आपके आस – पास कोई नहीं होना चाहिए |
- पिन रिसेट करते समय आप किसी अनजान व्यकित की मदद न लें |
- अगर आपको पिन रिसेट करने में दिक्क्त आ रही है तो आप बैंक के किसी कर्मचारी की मदद ले सकते हैं |
- डेबिट कार्ड पिन आप वो बनाएं जो आपको याद रह सके |
Indusind Bank Debit Card PIN Reset Kaise Kare ?
इंडसइंड बैंक के उपभोक्ताओं को अपना डेबिट कार्ड पिन रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं –
STEP – I (एटीएम मशीन जाकर डेबिट कार्ड पिन रिसेट करें)
- सबसे पहले आप इंडसइंड बैंक के एटीएम मशीन पर जाएं |
- अब आप अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करें |
- उसके बाद आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर भाषा का चुनाव करें| इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार हिंदी या English सलेक्ट कर सकते हैं |
- अब आपको स्क्रीन पर कई आप्शन मिलेंगे | जिनमें से आपको Set New Pin के आप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर अगली स्क्रीन में Please enter your registered mobile number का आप्शन आएगा| यहां पर आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Yes के बटन पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद अगले पेज में Please enter your Birthday के आप्शन में आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है और Yes के बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करना है और Yes बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद अगले पेज में Please enter your New Pin का आप्शन आपको मिलेगा | यहां पर आपको 4अंको का Debit PIN Set करना है |
- फिर आपको Please re- enter your New Pin में वही पिन दर्ज करना है जो आपने पहले दर्ज किया था|
- अब अगली स्क्रीन पर आपको मैसेज Show होगा – Your Debit Card PIN has been set successful
- अब इस पिन का उपयोग करके आप डेबिट से पैसा निकाल सकते हैं |
STEP – II (वेबसाइट के जरिए डेबिट कार्ड पिन रिसेट करें)
- सबसे पहले आप Google Chrome Browser ओपन करें |
- अब आप Search बॉक्स में IndusInd Bank Debit Card PIN Generate लिखें और इंटर करें |
- इसके बाद एक लिस्ट खुल जाएगी |
- इस लिस्ट में आपको Instant PIN Generation for Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब अगला पेज खुलेगा |
- इस पेज में आपको Debit Card Number, Expiry Date, CVV और Capcha Code दर्ज करना है |
- उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- अगले पेज में आपको अपनी Customer ID दर्ज करनी है | फिर आपको Date Of Birth या PAN नंबर दर्ज कर करके Generate OTP बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दिए गए बॉक्स में इंटर करना है और Set Pin पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद अगले पेज में आपको Enter Pin के ऑप्शन में 4 अंको का डेबिट पिन दर्ज करना है |
- आपको यही पिन नंबर Confirm Pin में इंटर करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रक्रिया का पालन करके आपका डेबिट कार्ड पिन सेट हो जाएगा |
FAQs
इंडसइंड बैंक का डेबिट कार्ड पिन रिसेट करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Indusind Bank Debit Card PIN Reset कौन कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जो अपना डेबिट कार्ड पिन भूल गए हैं |
इंडसइंड बैंक डेबिट कार्ड पिन रिसेट करने पर क्या कोई चार्ज लगता है ?
ये प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है |
Indusind Bank Debit Card PIN Reset कैसे किया जाता है ?
आधिकारिक वेबसाइट या एटीएम मशीन में जाकर डेबिट कार्ड पिन रिसेट किया जा सकता है |
ये थी सारी जानकारी Indusind Bank Debit Card PIN Reset कैसे करने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि इंडसइंड बैंक का डेबिट कार्ड पिन कैसे रिसेट किया जाता है | अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |