Skip to content
Home » Mobile Se ATM PIN कैसे बनाएं : Step by Step जानें

Mobile Se ATM PIN कैसे बनाएं : Step by Step जानें

दोस्तों अगर आपने ATM Card के लिए अप्लाई किया है तो आपको एटीएम पिन बनाना चाहिए | जिसके जरिए आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Mobile Se ATM PIN बना सकते हैं ?

Mobile Se ATM PIN Banaye

मोबाइल से ATM PIN बनाएं 

सभी बैंक के उपभोक्ता जिन्होनें एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है वे सभी घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए ATM PIN बना सकते हैं| एटीएम पिन बनने के बाद आप इसका इस्तेमाल ATM मशीन से पैसे निकालने, ऑनलाइन शॉपिंग करने या ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कर सकते हैं | इसके अलावा आप UPI सबंधित ऐप का उपयोग करके भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है | सभी बैंकों के लिए एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है | अगर आप मोबाइल से ATM PIN बनाना चाहते हैं तो ये प्रक्रिया काफी सरल है |

एटीएम पिन बनाना क्यों है जरूरी ?

बैंक अपने उपभोक्ताओं को ATM Card प्रदान करता है | इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के अनुसार जब चाहें कर सकते हैं | एटीएम पिन 4 डिजिट का होता है | ये पिन हर आवेदक को याद रखना होता है | जिसके जरिए आप बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ प्राप्त करते हैं |

Mobile Se ATM PIN बनाने के लिए क्या चाहिए ?

  • एटीएम कार्ड 
  • मोबाइल नंबर जो बैंक से रजिस्टर्ड है 
  • OTP

कैसे बनाएं Mobile Se ATM PIN ?

अगर आप मोबाइल के जरिए एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन बनाएं 

  • सबसे पहले आप अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आप नेट बैंकिंग पेज को ओपन करें |
  • उसके बाद आप User ID या Password दर्ज करके Login करें |
  • फिर आप Card के बटन को प्रेस करें |
  • इसके बाद आप Request के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब आप नीचे दिए गए Instant PIN Generation वाले बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप Account Number Select करें |
  • अब आप 4 Digit PIN एंटर करें | फिर आप यही पिन Re-enter वाले बॉक्स में दर्ज करें |
  • उसके बाद आप Confirm बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करके Verify करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका ATM Pin Generate हो जाएगा |

एटीएम मशीन में जाकर ATM PIN बनाएं 

  • सबसे पहले आप अपने बैंक के ATM मशीन पर जाएं | 
  • उसके बाद आप अपना ATM Card एटीएम मशीन में स्वाइप करें |
  • अब आप ATM मशीन की स्क्रीन पर अपनी भाषा Select करें |
  • उसके बाद आप Generate ATM PIN के आप्शन को प्रेस करें |
  • फिर आपको Generate OTP के बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP भेजा जाएगा |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अपना ATM कार्ड निकाल लेना है फिर इसे दुबारा से स्वाइप करना है | 
  • अब आपको Generate ATM PIN के बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आप Validate OTP के आप्शन के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपको वो OTP दर्ज करना है जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया था | 
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Correct बटन पर क्लिक कर देना है |
  • फिर आपको New 4 digit PIN इंटर करना है |
  • आपको Confirm New PIN में यही पिन दोबारा से दर्ज करना है |
  • ये सारी प्रक्रिया होने के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा – ATM Pin Generate Successfully

SMS के जरिए एटीएम पिन बनाएं 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में मैसेज ऐप ओपन करें | 
  • अब आपको मैसेज बॉक्स में PIN लिखकर अपने एटीएम कार्ड के LAST 4 Digit और अपने अकाउंट के अंतिम 4 Digit अंक इंटर करने हैं|
  • आप ये मैसेज इस तरह से लिखेंगे – PIN CCCC AAAA (CCCC में आप 4 Digit एटीएम नंबर लिखें, AAAA में आप बैंक अकाउंट के अंतिम 4 नंबर लिखें)
  • अब आप ये मैसेज 567676 नंबर पर Send कर दें |
  • मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एटीएम पिन जनरेशन के लिए OTP भेजा जाएगा
  • अब आप अपने मोबाइल फोन से इंटरनेट बैंकिंग में Log In करें और Card Section में जाकर Create New PIN पर क्लिक कर दें | फिर आप OTP डालकर नया पिन बना सकते हैं |

FAQs

मोबाइल फोन से एटीएम पिन बनाने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mobile Se ATM PIN कौन बना सकता है ?

ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है वे सभी मोबाइल फोन से एटीएम पिन बना सकते हैं|

क्या मोबाइल फोन से एटीएम पिन बनाना आसान है ?

हाँ मोबाइल से ATM पिन बनाने की प्रक्रिया काफी सरल है |

Mobile Se ATM PIN कैसे बनाया जाता है ?

बैंक की वेबसाइट के जरिए, मैसेज के जरिए या एटीएम मशीन में जाकर मोबाइल से एटीएम पिन बनाया जा सकता है |


ये थी सारी जानकारी Mobile Se ATM PIN बनाने के बारे में | 

आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि मोबाइल फोन से किसी भी बैंक का ATM PIN कैसे बनाया जाता है | अगर आप कोटक ATM कार्ड पिन जनरेट करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |