OBC Caste Certificate Kaise Banaye : ओबीसी जाति प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन

दोस्तों भारत सरकार ने पिछड़े वर्ग के नागरिकों के लिए ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य कर दिया है ताकि लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बना सकते हो |

OBC Caste Certificate

OBC Caste Certificate Kaise Banaye

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र पिछड़े वर्ग के नागरिकों को प्रदान किया जाता है | इस प्रमाण पत्र के जरिए इन नागरिकों को आरक्षण की सुविधा से लेकर केंद्र एवं राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है | भारत सरकार ने सभी राज्यों को ये आदेश जारी किया है कि जो भी आवेदक ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहता है उसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया रखी जाएगी | OBC Caste Certificate बनाने की प्रक्रिया राज्यों के आधार पर अलग अलग हो सकती है | अत: OBC Caste सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप राज्य की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत कहां कहां पड़ती है ?

  1. योजनाओं का लाभ लेने के लिए 
  2. सरकारी सीट में नौकरी प्राप्त करने हेतु आरक्षण के लिए 
  3. फीस राशि में छूट प्राप्त करने के लिए
  4. कॉलेज या स्कूल में दाखिला लेने के लिए 
  5. पेंशन का लाभ लेने के लिए 
  6. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 

पात्रता-मानदंड

  •  सभी राज्य के नागरिक 
  • ऐसे नागरिक जो पिछड़ा वर्ग से संबंध रखते हैं, वे OBC Caste Certificate बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. स्वघोषित घोषणा पत्र
  5. बैंक खाता विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. आयु प्रमाण पत्र

लाभ 

  • ओबीसी जाति प्रमाण पत्र पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक बना सकते हैं |
  • इस प्रमाण पत्र के बनने के बाद आप सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
  • बच्चों को स्कूल में दाखिला लेने के लिए OBC Caste Certificate की जरूरत पड़ती है |
  • इस प्रमाण पत्र के जरिए आपको नौकरी में आरक्षण मिलता है |
  • साथ ही स्कॉलरशिप के समय में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र माँगा जाता है|
  • OBC Caste Certificate बनाने की प्रोसेस राज्यों के आधार पर अलग हो सकती है |
  • ये आपकी जाति का प्रमाण सिद्द करता है |
  • ओबीसी जाति प्रमाण पत्र आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बना सकते हैं |

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया राज्य के अनुसार ऑनलाइन या Digilocker App के जरिए की जा सकती है | जिसकी सारी प्रोसेस इस तरह से है – 

Online Registration

  • सबसे पहले आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • उसके बाद आप आपको Important Service List के सेक्शन में जाना है और OBC Certificate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

OBC Caste Certificate Registration

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको Login To Apply के बटन पर क्लिक करना है |

OBC Caste Certificate Login

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इसके बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।

OBC Caste Certificate Login Form

  • इस फॉर्म में आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है और Sign In के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • अगर आप e-district पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो आपको New Registration के बटन को प्रेस करके पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना है |
  • पंजीकरण हो जाने के बाद आपको लॉगिन कर लेनी है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है |
  • उसके बाद आपको Income Certificate, Residence Proof को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना है |
  • फिर आपको शुल्क राशि का भुगतान करना है और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इस तरह से आप ऑनलाइन द्वारा OBC Caste Certificate के लिए आवेदन कर सकेंगे |

Application Status

  • सबसे पहले आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आपको Citizen Corner में जाना है |
  • उसके बाद आपको Track Application के बटन को प्रेस करना है |

OBC Caste Certificate Track Application

  • अब आपकी स्क्रीन पर Track Application Form खुल जाएगा |

OBC Caste Certificate Track Application Form

  • आपको इस फॉर्म में Service Name और Application No दर्ज करना है |
  • फिर आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • Search के बटन पर क्लिक करने के बाद स्टेटस से संबंधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

Digilocker App के जरिए ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Digilocker App Install करें |

Digilocker App

  • उसके बाद आप इस ऐप को Open करें और Sign up के बटन पर क्लिक करें | 

Digilocker App sign up

  • अब आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी है और submit कर देना है |
  • इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा |
  • अब आप इस ऐप के होम पेज में आ जाएगें ।
  • यहां आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करना है, उसके बाद आपको सभी राज्यो के नाम दिखेंगे।
  • यहां पर आपको अपने राज्य का नाम चयन करना है |
  • अब आपको Search Box में OBC Certificate टाइप करना है और एंटर कर देना है | 

OBC Certificate

  • इसके बाद आपको OBC Certificate का ऑप्शन दिखेगा|
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा|
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर और सर्टिफिकेट टोकन नंबर दर्ज करना है और Get Documents वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने OBC Certificate Download का लिंक दिखाई देगा | आपको इस लिंक पर क्लिक करके इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लेना है |

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर OBC Certificate form PDF में खुलेगा |

OBC Certificate form

 

  • आपको ये फॉर्म पहले डाउनलोड करना है, फिर आपको इसका प्रिंट आउट लेना है |
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म को भरना शुरू करना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स फॉर्म के साथ अटैच करने हैं |
  • फिर आपको ये फॉर्म विभाग में जाकर जमा करवा देना है |
State OBC Certificate Download Link
ANDHRA PRADESH Click Here
BIHAR Click Here
HARYANA Click Here
JHARKHAND Click Here
MADHYA PRADESH Click Here
MEGHALAYA Click Here
ODISHA Click Here
SIKKIM Click Here
UTTAR PRADESH Click Here
ANDAMAN AND NICOBAR Click Here
GOA Click Here
CHANDIGARH Click Here
ARUNACHAL PRADESH Click Here
CHHATTISGARH Click Here
HIMACHAL PRADESH Click Here
KARNATAKA Click Here
MAHARASHTRA Click Here
MIZORAM Click Here
PUNJAB Click Here
TAMIL NADU Click Here
UTTARAKHAND Click Here
DADRA & NAGAR HAVELI Click Here
LAKSHADWEEP Click Here
TELANGANA Click Here
ASSAM Click Here
GUJARAT Click Here
JAMMU AND KASHMIR Click Here
KERALA Click Here
MANIPUR Click Here
NAGALAND Click Here
RAJASTHAN Click Here
TRIPURA Click Here
WEST BENGAL Click Here
DAMAN & DIU Click Here
PUDUCHERRY Click Here
LADAKH Click Here

FAQ

OBC Caste Certificate के लिए इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र वैद्यता कितने वर्ष की होती है ?

ओबीसी प्रमाणपत्र की वैधता राज्य के हिसाब से अलग हो सकती है | पहले इसकी वैधता 6 महीने की होती थी, अब इसे बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में इस प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन है।

OBC Caste Certificate को बनने में कितना समय लगता है ?

आवेदन करने के 15 से 20 दिन के बाद ये प्रमाण पत्र बन जाता है |

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया जाता है |


ये थी सारी जानकारी OBC Caste Certificate Kaise Banaye के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है |

Leave a Comment