दोस्तों अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड खो गया है या गुम हो गया है तो आप इसे ब्लॉक करा सकते हैं | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप SBI Credit Card Block कर सकते हैं ?
State Bank Of India Credit Card
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका अकाउंट है तो आपको बैंक की तरफ से बैंकिंग सेवाएं मिलती हैं | उसके साथ ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं | इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के मुताबिक करते हैं जैसे कि शॉपिंग के लिए, लोन लेने के लिए या किसी तरह की ट्रांजेक्शन के लिए | मान लो अगर आपका ये क्रेडिट कार्ड कहीं खो गया है या गुम हो गया है तो आपको उस स्थिति में क्या करना है | इसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है |
SBI क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें
भारतीय बैंक यानी SBI का क्रेडिट कार्ड खोने की स्थिति में आप उसे ब्लॉक करा सकते हैं | क्योकिं इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप धोखाधड़ी जैसी वारदातों से बच सकते हैं और आपका अकाउंट भी सेफ रहता है | जिन लोगों का क्रेडिट कार्ड खो गया है और वे इसके बारे में बैंक में रिपोर्ट नहीं देते तो ये उनकी नासमझी हो सकती है | आपकी ये छोटी सी गलती आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है | इसलिए क्रेडिट कार्ड के गुम होने पर आप जितना जल्दी बैंक में रिपोर्ट करेंगे और कार्ड को ब्लॉक के लिए कहेंगे तो उतनी जल्दी आपकी इस समस्या का समाधान किया जाएगा |
State Bank Of India Credit Card Block करने के तरीके
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ तरीके बताएं हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से इस कार्ड को Block कर सकते हैं –
1. SBI Card की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा
- सबसे पहले आप SBI क्रेडिट कार्ड के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं|
- उसके बाद आप Log In के बटन पर क्लिक करें |
- अब आप Username डालकर कर लॉगिन करें |
- इसके बाद आप अनुरोध के सेक्शन में जाकर बाएँ पैनल पर ‘कार्ड सक्रियण’ पर जाएँ|
- अब आप My Card के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- उसके बाद आप ब्लॉक कार्ड पर क्लिक कर दें|
- इसके बाद आप अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और जन्म तिथि डॉयल करें |
- अब आपको ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा|
2. बैंक शाखा में जाकर
- सबसे पहले आप SBI की बैंक शाखा में जाएं जहां पर आपका खाता है |
- उसके बाद आप वहां के अधिकारी को बताएं कि मेरा क्रेडिट कार्ड खो गया है तो आप उसे ब्लॉक करें |
- अब अधिकारी आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर और जन्म तिथि मांगेगा | आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है|
- आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर आपका क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा |
3. कस्टमर केयर नंबर द्वारा
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर से 1860-1801-290 या 39020202 पर कॉल करें |
- उसके बाद आप अपनी भाषा का चयन करें |
- अब आपको बैंक के बारे में संबंधित जानकारी बताई जाएगी | जब आपको क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के बारे में सूचित किया जाएगा तो आपको बताया गया नंबर प्रेस करना है |
- उसके बाद कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा |
- अब आपको उसे बताना है कि मेरा क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने की कृपा करें |
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा जाएगा | आपको वो नंबर बताना है | या मोबाइल स्क्रीन पर आपको क्रेडिट कार्ड नंबर टाइप करना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा |
4. SMS के जरिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से क्रेडिट कार्ड के अंतिम 04 अंक 5676791 पर BLOCK XXXX लिखकर SMS सेंड करें| इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा |
5. आवेदन पत्र लिखकर
आप क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र भी लिख सकते हैं | ये एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है आइए जानते हैं –
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
मिर्जापुर (अमोई) ,
उत्तर प्रदेश – 231001
विषय: – क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी SBI बैंक मिर्जापुर (अमोई) की शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मेरा क्रेडिट कार्ड कहीं पर गुम हो गया है | आपसे निवेदन है कि मेरे क्रेडिट कार्ड को आप ब्लॉक कर दें ताकि कोई भी मेरे इस कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर सके| मेरा क्रेडिट कार्ड नंबर है ( ________) है| जिसे मैं ब्लॉक करवाना चाहता हूँ|
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरी इस समस्या का समाधान करें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
क्रेडिट कार्ड नंबर – (98XXXXXXX)
हस्ताक्षर – (____)
दिनाकं – (____)
FAQs
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
SBI Credit Card ब्लॉक कौन करा सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिनका क्रेडिट कार्ड गुम हो गया है या खो गया है |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने में कितनी फीस लगती है ?
क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है |
SBI Credit Card ब्लॉक कैसे किया जाता है ?
आधिकारिक वेबसाइट, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके मैसेज के जरिए या आवेदन पत्र लिखकर आप अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं |
ये थी सारी जानकारी SBI Credit Card Block Kaise करने के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड कैसे ब्लॉक किया जाता है | अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |