Bank Manager ko Application Kaise Likhe : दोस्तों आप जानना चाहते हैं कि आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें | इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आपको किसी प्रकार की बैंक से संबंधित किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Application लिख सकते हो | आइए जानते हैं कि आप कैसे लिखें बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन |
Bank Manager ko Application Kaise Likhe
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन तभी लिखी जाती है जब आपको बैंक द्वारा उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है या जहां पे आपका बैंक खाता है वहां पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना है , बैंक खाता बंद करना है या बैंक से लोन लेना है आदि | हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे देश में जितने भी बैंक हैं , वह चाहे अलग हो सकते हैं | पर जब Bank Manger ko आप एप्लीकेशन लिखेंगे तो केवल बैंक का नाम ही चेंज होगा| बाकी नीचे लिखने की प्रक्रिया वैसे ही रहेगी | उदाहरण के तौर पर – बैंक का नाम (जहां पर आवेदक का खाता है ) बैंक मनेजर और वहां का पता आदि |
कैसे लिखी जाती है बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन (Hindi me)
किसी भी नागरिक को बैंक से संबंधित परेशानी आ रही है तो आप सीधे तौर पर हिंदी में बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हो | क्योकिं हमे पता होना चाहिए कि Bank Manager ko Application कैसे लिखी जाती है| यहाँ हम आपको स्टेप वाई स्टेप बताएं कि कैसे लिखें बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन |
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के स्टेप
आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख रहे हो तो आपको ध्यान रखना है कि एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है – जैसे एप्लीकेशन लिखने के लिए बैंक मैनेजर का नाम कहाँ आता है अकाउंट नंबर कहाँ लिखना होता है और पता कहाँ लिखना होता है आदि | हम आपको लिखकर भी बताएंगे कि आप किन स्टेप को फॉलो करके बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हो | आइए जानते हैं कि हिंदी में कैसे लिखी जाती है बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन |
1.Bank Khate me Mobile Number Register karne ke liye Application – in Hindi
[ बैंक का पता ]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक,
चांदनी चौक,
नई दिल्ली – 110006
[ विषय ] बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
[एप्लीकेशन लिखने का तरीका ] सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी HDFC बैंक चांदनी चौक की शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मैं अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर को रजिस्टड करवाना चाहता हूं। ताकि इस सुविधा से मुझे अपने अकाउंट से संबंधित सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके जैसे कि पैसे का लेन-देन करना हो या अन्य जरूरी सेवाओं के लिए। मेरा मोबाइल नंबर है – 98XXXXXXX है। अतः आपसे मैं अनुरोध करता हूँ कि मेरे बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
[ आवेदक का स्थायी पता ]
- धन्यवाद
- खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
- बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
- मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
- हस्ताक्षर – (____)
- दिनाकं – (____)
2 . Bank se Loan Lene ke liye Application हिंदी में
[ बैंक का पता ]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक,
चांदनी चौक,
नई दिल्ली – 110006
[ विषय ] बैंक से लोन लेने के लिऐ एप्लीकेशन
महोदय,
[एप्लीकेशन लिखने का तरीका ] सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी HDFC बैंक चांदनी चौक की शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मैं अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहता हूँ, जिसके लिऐ मुझे पैसों की जरूरत है | इसलिए में आपके बैंक से लोन लेना चाहता हूँ ताकि में अपना व्यवसाय अच्छे से चला सकूं| मेरा मोबाइल नंबर है – 98XXXXXXX है। अतः आपसे मैं अनुरोध करता हूँ कि जल्द से जल्द मेरे अकाउंट में ऋण राशि को स्थानांतरित करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
[ आवेदक का स्थायी पता ]
- धन्यवाद
- खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
- बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
- मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
- हस्ताक्षर – (____)
- दिनाकं – (____)
3 . Naya ATM Card ke liye Application हिंदी में
[ बैंक का पता ]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक,
चांदनी चौक,
नई दिल्ली – 110006
[ विषय ] नया ATM कार्ड बनाने के लिऐ एप्लीकेशन
महोदय,
[एप्लीकेशन लिखने का तरीका ] सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी HDFC बैंक चांदनी चौक की शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] –
मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा ATM कार्ड चोरी हो गया है, जिसके लिए मुझे पैसे निकालने में परेशानी आ रही है और मुझे नए ATM कार्ड की आवश्यकता है।इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे बैंक खाते में होने वाली हानि को रोका जाए ताकि दूसरा कोई मेरे ATM का गलत उपयोग न करे| अत: आप मेरे ATM कार्ड को तुरंत ब्लॉक करें और मुझे नया एटीएम कार्ड भी प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके पैसे निकालने के लिए कर सकूं।
मैं आपको ये भी बताना चाहता हूँ कि मैंने अपने बैंक खाते के प्रमाण के लिऐ अपनी बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न कर दी है और उसपर मैंने अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी लिख दिया है|अतः आपसे मैं अनुरोध करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखी गई इस एप्लीकेशन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए, ताकि मुझे नया एटीएम कार्ड मिल सके। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
[ आवेदक का स्थायी पता ]
- धन्यवाद
- खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
- बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
- मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
- हस्ताक्षर – (____)
- दिनाकं – (____)
4 . Bank Khata Band Karne ke liye Application हिंदी में
[ बैंक का पता ]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक,
चांदनी चौक,
नई दिल्ली – 110006
[ विषय ] बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
[एप्लीकेशन लिखने का तरीका ] सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी HDFC बैंक चांदनी चौक की शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मै अपने निजी कारण की बजह से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप मेरे इस खाते को बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते में जो भी शेष राशी है वह आप नकद / या मेरे दूसरे बैंक खाते (AC /N लिखें और IFSC ) में ट्रांसफर कर दें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
[ आवेदक का स्थायी पता ]
- धन्यवाद
- खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
- बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
- मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
- हस्ताक्षर – (____)
- दिनाकं – (____)
5. Bank Khata Sthanantaran karne ke liye Application हिंदी में
[ बैंक का पता ]
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक,
चांदनी चौक,
नई दिल्ली – 110006
[ विषय ] बैंक खाता स्थानांतरण करवाने के लिऐ एप्लीकेशन
महोदय,
[एप्लीकेशन लिखने का तरीका ] सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी HDFC बैंक चांदनी चौक की शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मै अपने निजी कारणों की वजह से अपने इस खाते को दूसरी जगह ( मध्य प्रदेश), जिसका ब्रांच कोड है – 2565xx पर स्थानांतरण करवाना चाहता हूँ| अतः आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस खाते को दूसरे खाते में स्थानांतरित करने की कृपा करें| जिसके लिऐ मैं अपना आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी को इस एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर रहा हूँ| आप मेरी इस समस्या का समाधान करें जिसके लिऐ मैंने आपको एप्लीकेशन लिखी है | जिसके लिऐ मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
[ आवेदक का स्थायी पता ]
- धन्यवाद
- खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
- बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
- मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
- हस्ताक्षर – (____)
- दिनाकं – (____)
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Bank Manager ko Application Kaise लिखें के बारे में पूरी जानकारी स्टेप वाई स्टेप दे दी है| ऊपर बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बैंक मैनेजर को आसनी से संबंधित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हो|
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |