Skip to content
Home » Phone main Document Scan Kaise Kare : आसान तरीके से जानें

Phone main Document Scan Kaise Kare : आसान तरीके से जानें

दोस्तों आप सभी अपने फोन का इस्तेमाल करते हो जैसे कि WhatsApp पे Chat करना, वीडियो कॉल करना या वीडियो को शेयर करके भेजना | क्या आपने अपने फोन से डॉक्यूमेंट को स्कैन किया है| आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है कि फोन में किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन किया जा सकता है | Phone main Document Scan कैसे करते हैं ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल पढ़ना होगा |

Phone main Document Scan Kaise Kare

फोन पर Document Scan Kaise करते हैं

आपने अपने ऑफिस में काम करते होंगे वहां पर आपको कई तरहे के काम दिए जाते हैं जैसे कि ईमेल वर्क, टाइपिंग का काम या फाइल चेक करने का काम | इनमे से एक काम होता है Document को स्कैन करने का | इस काम को करने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए और एक स्कैनर होना चाहिए जो कि कंप्यूटर के साथ अटैच होना चाहिए | अब आप जो भी डॉक्यूमेंट स्कैन करना चाहते हो | उसके लिए आपको सबसे पहले Document को स्कैनर में रखना होता है उसके बाद कंप्यूटर पर ऑप्शन आता है स्कैन करने का | आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद ये डॉक्यूमेंट स्कैन हो जाएगा | ये तो थी कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट स्कैन करने की प्रक्रिया जो सबको पता है | मोबाइल में Documents को स्कैन करने की प्रोसेस थोड़ी अलग होती है |

मोबाइल फोन में डाक्यूमेंट स्कैन कैसे करे ?

अब बात आती है कि आप किसी भी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज को अपने मोबाइल में भी स्कैन कर सकते हो | अगर आप ऑफिस वर्कर हैं तो कई बार ऐसा टाइम भी आता है जब आप कहीं पर घूमने गए हो या घर पे हो | तो ऐसे में अगर आपके बॉस का फोन आपको आता है और वह आपको ये कहे कि मुझे ये फाइल स्कैन करके अभी भेजो | तो ऐसी स्थिति में न तो आपके पास कंप्यूटर है और न ही लैपटॉप | तब आप क्या करोगे ? जब इस घटना से आप गुजरते हो तो आप अपने फोन से भी Document को स्कैन कर सकते हो और अपने बॉस को डॉक्यूमेंट स्कैन करके भेज सकते हो |

फोन मे Document को स्कैन करना फाफी आसान है 

मोबाइल फोन मे अगर आप डॉक्यूमेंट स्कैन करना चाहते हैं तो ये सबसे आसान तरीका है | किसी भी दस्तावेज को स्कैन करने के लिए आपको न ही कम्प्यूटर की जरूरत पड़ेगी और न ही स्कैनर की | आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि जो आप मोबाइल पे Document स्कैन कर रहे हो उसके लिए जब आप फोटो क्लिक करोगे तो वो Clear होनी चाहिए | फिर आपको स्कैन की गई फोटो को एडिट करके क्रॉप करना है उसेक बाद आपको इसे सेव कर लेना है |

Phone main Document Scan करने के स्टेप 

अगर आप अपने फोन मे कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन करना चाहते हो तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP-I (Adobe Scan Install)

  • सबसे पहले आपको अपने फोन मे Play Store ओपन करना है |

Phone main Document Scan

  • फिर आपको Play Store के Search Box मे Adobe Scan टाइप करना है और Enter कर देना है |

Phone main Document Scan kre

  • अब आपको Adobe Scan का साइन दिखाई देगा जहां पे लिखा हुआ है Install | 
  • आपको इस बटन को प्रेस करना है |
  • इसके बाद Adobe Scan आपके फोन मे Install हो जाएगा|

STEP-II (Adobe Scan Open & Sign In)

  • Adobe Scan Install होने के बाद आपको इसे ओपन करना है |

Phone main Document Scan kaise kre

  • फिर आपके सामने Sign In पेज खुल जाएगा|

Phone main Document Scan

  • अब आपको Sign In with Google वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • इस बटन पे क्लिक करने के बाद आपके फोन मे जो भी ईमेल आईडी होगी | वह Show हो जाएगी |

mobile main Document Scan

  • फिर आपको Accept and Continue बटन को प्रेस कर देना है |

STEP-III (Phone का कैमरा On करें )

  • अब आपको Continue वाले बटन को प्रेस करना है |

mobile Document Scan

  • फिर आपको Let’s Go के बटन पे क्लिक करना है |

Document Scan phone se

  • इसके बाद आपके फोन का कैमरा on हो जाएगा|
  • फिर आपको Allow के बटन को प्रेस कर देना है |

STEP-IV (Document Scan करें)

  • अब आपको वह डॉक्यूमेंट स्कैन करना है जो आप चाहते हैं |

Document Scan phone se kaise kre

  • Document Scan करने के लिए आपको अपने फोन से फोटो को क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको Keep Scanning के बटन को प्रेस करना है |

STEP-V (Scan Document का Size चेक करें)

  • अब आपने जो फोटो खींची हैं उसपे आपको क्लिक करना है |

Document Scan mobile main

  • यहां पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि – Reorder, Crop, Rotate, Filter | 
  • अगर आप डॉक्यूमेंट का साइज बढ़ाना या कम करना चाहते हो तो आपको Crop के बटन को प्रेस करना है और साइज सलेक्ट कर लेना है |
  • अगर आपने जो डॉक्यूमेंट स्कैन किया है और वह डॉक्यूमेंट उलटा आया या सीधा नही है तो आप Rotate के बटन को प्रेस कर सकते हो और क्लिक की गई डॉक्यूमेंट पेज को सीधा कर सकते हो |

Document Scan mobile main kare

  • अब आपको Filter के बटन को प्रेस करना है | इस बटन का इस्तेमाल Original कलर के लिए किया जाता है |
  • आपने जो भी फोटो क्लिक की हैं उनके लिए आपको फिल्टर बटन को प्रेस करना है ताकि Original Photo आपको मिल सके |

Document Scan apne mobile main kare

  • अगर आप ये चाहते हो कि मैंने जो फोटो क्लिक की थीं वो सारी फिल्टर हो जाएं तो उसके लिए आपको Apply to All Pages के बटन पे क्लिक करना है |
  • ऐसा करने से सभी पेज फिल्टर हो जाएंगे |

STEP-VI (File Save Kare)

  • आपने जो भी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हैं अब आप चाहते हो कि इसे Save कैसे करें |

Document Scan

  • उसके लिए आपको फाइल का नाम देना होगा |

Document Scan phone main

  • फिर आपको Save PDF के बटन पर क्लिक करना है |

Document Scan mobile main

  • अगर आप इस फ़ाइल को JPG मे save करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको save as JPG के बटन पे क्लिक कर देना है | ऐसा करने से आपकी फाइल JPG मे save हो जाएगी |

Document Scan mobile main kre

  • इसके बाद आपको More के Option पर क्लिक करना है |

phone main Document Scan

  • फिर आपको copy to device के बटन को प्रेस कर देना है |

apne phone main Document Scan kare

  • अब आपकी ये फाइल आपके डिवाइस मे Save हो जाएगी |

STEP-VII (File Share Kare)

  • अगर आप इस फ़ाइल को share करना चाहते हो तो उसके लिए आपको Share के बटन पे क्लिक करना है |

Document Scan kare phone main

  • अब आपसे पूछा जा रहा है कि आप इस फाइल को कहाँ पे Share करना चाहते हो |

phone Document Scan

  • अगर आप WhatsApp पे इसे Share करना चाहते हो तो आपको WhatsApp वाले बटन को प्रेस करना है |

phone Document Scan krke send kre

  • फिर आपको Scan की गई Documents फ़ाइल अपने दोस्त को Send कर देनी है |

Document Scan krke send kre

  • इस तरह से आपकी Scan की गई Documents फाइल आपके दोस्त तक पहुंच जाएगी |

ये थी सारी प्रक्रिया फोन से डॉक्यूमेंट को स्कैन करने की|

आशा है आपको Phone main Document Scan Kaise Kare के बारे में जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको अपने फोन को अपडेट करना है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |