Skip to content
Home » WhatsApp Unban Kaise Kare : बैन हुए व्हाट्सएप को कैसे चलाएं

WhatsApp Unban Kaise Kare : बैन हुए व्हाट्सएप को कैसे चलाएं

आप सभी व्हाट्सएप चलाते हो | WhatsApp से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से Chat करते हो, वीडियो बनाकर भेजते हो या वीडियो कॉल करते हो | आपने सोचा है कि अगर आपका व्हाट्सएप नंबर बैन हो जाए तो आप क्या करोगे ? इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि अगर आपका WhatsApp नंबर बैन हो गया है तो आप कैसे उसे Unban कर सकते हो |

WhatsApp Unban Kaise Kare

WhatsApp Kaise Kare Unban

व्हाट्सएप बैन क्यों होता है ? आपने कभी सोचा है | अगर आपके किसी दोस्त या किसी रिश्तेदार का WhatsApp नंबर बैन हो जाता है तो वह आपसे WhatsApp पर Chat या वीडियो कॉल नहीं कर पाएगा| पर उसे ये पता नहीं होता कि मेरा WhatsApp नंबर क्यों बैन किया गया है | अगर इस तरह की स्थिति आ जाए तो आप क्या करोगे ? हमारे देश में अधिकतर लोगों के WhatsApp नंबर बैन कर दिए जाते हैं |

जब नंबर बैन हो जाता है तो कुछ लोग मोबाइल सिम चेंज कर लेते हैं या दूसरा नंबर लेते हैं और प्ले स्टोर से WhatsApp को डाउनलोड करके चला व्हाट्सएप चला लेते हैं| ये तरीका तो ठीक है | पर हमे ये पता नहीं चल पाया कि व्हाट्सप्प नंबर जो बैन हुआ था उसे कैसे unban किया जाए | तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि बैन किए गए व्हाट्सएप को कैसे आप Unban कर सकते हो, ताकि आप दोबारा से व्हाट्सएप चला सको |

बैन हुए व्हाट्सएप को कैसे चलाएं

अगर आपका या आपके किसी दोस्त का व्हाट्सएप नंबर बैन कर दिया गया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके उसे आसानी से Unban कर सकोगे | WhatsApp को unban करने के लिए आपको 02 तरीके बताए गए हैं | जिनके जरिए आप आसानी से व्हाट्सएप नंबर अनबैन कर सकोगे |

पहला तरीका

  • सबसे पहले आप अपने फोन से अनौपचारिक ऐप्स जैसे कि जीबी व्हाट्सएप, यो व्हाट्सएप को Uninstall करें।

whatsaap unbanned

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • अगर आप अनौपचारिक व्हाट्सएप के साथ GB WhatsApp का उपयोग कर रहे थे तो आपको GB WhatsApp को अनइंस्टॉल करना होगा|

whatsaap kre unbanned

  • फिर आप जीबी व्हाट्सएप या यो व्हाट्सएप के नए वर्जन का उपयोग करें या फिर नए अपडेट का इंतज़ार करें|
  • उसके बाद अपने फोन नंबर के साथ व्हाट्सएप में लॉग इन करें।
  • फिर आपको Temporary Ban का टाइमर दिखाई देगा। टाइमर समाप्त होने तक आपको प्रतीक्षा करनी है |

unbanned whatsaap

  • जब यह समाप्त हो जाए तो आपका व्हाट्सएप Unblock हो जाएगा।

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले आप अपने फोन में unofficial व्हाट्सएप को हटा दें|
  • उसके बाद आप Google Play Store पर जाएं और WhatsApp डाउनलोड करें।

whatsaap

  • फिर आप WhatsApp इंस्टॉल करें |

whatsaap unbanned

  • अब आप व्हाट्सएप Open करें और अपना फोन नंबर डालें। यहां आपको एक Error मैसेज दिखाई देगा|
  • अगर आपको इस तरह का मैसेज दिखाई देता है, तो आपको संदेश में “Support” के विकल्प पर टैप करना है।

whatsaap unbanned kre

  • या दिए गए लिंक पर क्लिक करना है – whatsapp contact page
  • इस लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा|

whatsaap unbanned kase kre

  • जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम सेलेक्ट करना है |
  • फिर आपको मैसेज बॉक्स में व्हाट्सएप टीम को अकाउंट अनबैन करने की रिक्वेस्ट करनी होगी , उसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में नीचे दिए गए मैसेज को कॉपी पेस्ट करना होगा |

Dear WhatsApp Support Team,

I am requesting to unban my WhatsApp account which has been banned due to some reasons. I want to use WhatsApp so that I do not commit such a mistake again that my WhatsApp number gets banned.

My WhatsApp number is [your number here] I will follow WhatsApp’s policies and guidelines and will use WhatsApp properly from now on.

Therefore, you are requested to unban my WhatsApp number. For which I need your support so that I can run WhatsApp again.

Thank you for your understanding.

Sincerely, [अपना नाम लिखें]


ऐसा करने से व्हाट्सएप आपके मामले की जांच करेगा और समीक्षा पूरी होने के बाद आपको ईमेल द्वारा सूचित कर दिया जाएगा|

WhatsApp को बैन क्यों किया जाता है ?

व्हाट्सएप का यूज करने के लिए व्हाट्सएप ने निश्चित नियमों और अनुमतियों को निर्धारित किया है, ताकि अगर कोई इसका उलंघन करे तो व्हाट्सएप नंबर बैन कर दिया जाए |

  • WhatsApp का उल्लंघन करने के लिए ये चीजें शामिल हो सकती हैं जैसे कि – स्पैम, हिंसक, अपमानजनक, धमकी या नकली संदेशों का आदि का प्रसारण करना।
  • अगर आप व्हाट्सएप पे विभाजनात्मक, घातक और विपक्षपाती संदेशों को भेजते हैं तब भी आपका WhatsApp नंबर बैन हो सकता है।
  • अश्लील फोटो और वीडियो अपने दोस्तों को शेयर करने पर भी व्हाट्सएप आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है।
  • ऐसी फोटो जिन पर काफी संख्या पर रिपोर्ट दर्ज की गई है अगर आप उन फोटो को अपने WhatsApp Account से अपने दोस्तों को शेयर करोगे तब भी आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है | 

WhatsApp Kaise Chalayen

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बताया कि आप WhatsApp को Unban Kaise करें |