प्राइवेट स्कूल फीस लेते समय और अपने स्टॉफ को वेतन देते समय करते हैं
हेराफेरी !
प्राइवेट स्कूल हर साल फीस बढ़ाते हैं पर इसकी जानकारी वे शिक्षा विभाग को नहीं देते |
विभाग ने फॉर्म नंबर 6 जारी किया है | इस फॉर्म में सभी स्कूलों की फीस का रिकॉर्ड मांगा जाता है |
ये रिकॉर्ड उन्हें 31 मई तक जमा करना होता है | जो स्कूल फीस की जानकारी नहीं देंगे उनके खिलाफ विभाग कार्यवाही करेगा |
शिक्षा विभाग को सूचना मिली है कि निजी स्कूलों में वे Form 6 में अध्यापकों की सैलरी अधिक दिखाते हैं, और उन्हें वेतन कम देते हैं |
ऐसे में स्टाफ के हस्ताक्षर अधिक वेतन पर करवा लिए जाते हैं और ऐसे में अभिभावकों से अधिक फीस ली जाती है और फॉर्म 6 में कम फीस दिखाते हैं।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि ऐसे जो भी निजी स्कूल होंगे उनके खिलाफ कार्यावाही की जाएगी, ताकि आगे इस तरह की घटना सामेन न आए |
Steelbird ने फाइटर हेलमेट किया लॉन्च, जाने इसके फीचर्स
Click Here