अगर जिद्दी बच्चों को सुधारना है तो ये तरीके जरूर अपनाएं !

अगर आपका बच्चा जिद्दी हो गया है तो आपको उससे हमेशा प्यार से ही बात करनी है |

#1. बच्चों से प्यार से बात करें

अगर आपका बच्चा किसी बात की जिद्द करता है तो आपको उससे सक्ती से पेश नहीं आना है |

#2. बच्चों से सक्ती से पेश न आएं

आपको अपने बच्चे का समय समय पर हौंसला बढ़ाते रहना है ताकि उन्हें ये न लगे कि मेरे माता पिता मेरा ध्यान नहीं रखते 

#3. बच्चों का हौंसला बढ़ाएं

अगर बच्चा कोई चीज मांगने की जिद्द करता है तो आपको केवल वो बात ही माननी है जो आपको ठीक लगे |

#4. जिद्दी बच्चों की हर बात न मानें

अगर आपका बच्चा किसी चीज की जिद्द करता है तो आपको उसे किसी के सामने डांटना नहीं है क्योंकि ये गलती आपको महंगी पड़ सकती है |

#5. किसी के सामने बच्चे को डांटे नहीं