WhatsApp की ये सेटिंग On करते ही आपको WhatsApp Spam Call से मिलेगा छुटकारा
आजकल लोग व्हाट्सप्प पर स्पेम कॉल के चलते ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं |
हमारे देश में भोले भाले लोगों को गुमराह किया जा रहा है जिससे उनके अकाउंट से पैसे मिनटों में गायब किए जा रहे हैं |
अगर आप चाहते हैं कि आप भी इस ऑनलाइन ठगी का शिकार न बने तो उसके लिए आपको अपने WhatsApp में एक सेटिंग करनी है |
आप WhatsApp Open करें | उसके बाद आपको 3 डॉटस पर क्लिक करना है |
उसके बाद आप Whatsaap की सेटिंग ओपन करें और प्राइवेसी के ऑपशन में जाएं |
यहाँ पर आपको call का ऑपशन select करना है | उसके बाद आपको Silence Unknown Caller के ऑपशन को On कर देना है |
जैसे ही आप इस ऑपशन को ऑन करेंगे तो अनजान नंबर से आने वाले कॉल अपने आप Mute हो जाएंगी | जिससे आप ऑनलाइन ठगी से बच जाएंगे|
Learn more