जावा येज़दी मोटरसाइकिल ने नई Jawa 42 FJ को मार्केट में लॉन्च किया है | आइए जानते हैं इसके फिचर्स और प्राइस के बारे में -
Jawa 42 FJ को मॉडर्न रेट्रो थीम में लाया गया है। बाइक में डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ-साथ बिट्स में स्प्लिट ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट ट्विन एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं। इसे 5 कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।
#1. New Jawa 42 FJ का डिजाइन
जावा 42 FJ में मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, ब्लैक-आउट इंजन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप बाइक को स्पोर्टी पार्ट से जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-पॉड भी दिया गया है।
#2. New Jawa 42 FJ के फीचर्स
बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में आगे की तरफ 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ भी डिस्क ब्रेक होगी और ये डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड से लैस है |
#3. जावा 42 FJ - ब्रेक सिस्टम
नई Jawa 42FJ में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिल है। यह इंजन 29bhp और 29.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
#4. Jawa 42 FJ -दमदार इंजन
इस बाइक की कीमत 199,142 रुपए से शुरू होकर 220,142 रूपए तक है | इसके साथ ही इसे 942 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है|