क्या आप जानते हैं भारत में वजन को कम करने की गोली आ गई है ?

देश के जिन लोगों का वजन वढ़ा हुआ है और वे अपना वजन कम करना चाहते हैं तो ये खवर खास उन लोगों के लिए है |

जो लोग अधिक मोटे हैं और वे वजन को कम करने के लिए कई प्रकार की दवाइयों का सेवन कर चुके हैं तो वे लोग अब निराश न हों |

क्योंकि अब भारत में एक ऐसी दवाई बनाई गई है जिसको खाने से आपका वढ़ा हुआ पेट अंदर हो जाएगा |

हम बात कर रहे हैं टिरज़ेपेटाइड (Tirzepatide) मेडिसिन की | ये वजन को कम करती है और टाइप 2 मधुमेह बीमारी का इलाज करती है |

अगर आप इस दवाई का सेवन करेंगे तो आप निश्चित रूप से अपने वजन को कम कर सकेंगे