Skip to content
Home » Atal Pension Yojana Online Check कैसे करें : APY Online Check

Atal Pension Yojana Online Check कैसे करें : APY Online Check

दोस्तों Atal Pension Yojana देश के नागरिकों को बढ़ती उम्र में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है | इस योजना के जरिए आप अपनी सुविधानुसार निवेश करके पेंशन का लाभ प्राप्त करते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे Atal Pension Yojana Online Check की जा सकती है ?

Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana (APY)

अटल पेंशन योजना (APY) एक निवेश करके आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली स्कीम है | इस योजना के जरिए आवेदक 18 से 40 साल की उम्र में अपनी आवश्यकतानुसार निवेश करता है | इसमें लाभार्थी को 20 साल तक निवेश करना होता है| आवेदक द्वारा निवेश की गई राशि उसे 60 साल की आयु में पेंशन के रूप में मिलनी शुरू हो जाती है | योजना के तहत लाभार्थी 1,000 से 5000 रुपये प्रति माह पेंशन प्राप्त कर सकता है | 

अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदक को देश का स्थायी नागरिक होना चाहिए |
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए |
  • APY का खाता डाकघर या बचत बैंक में ही खुलवाना चाहिए | 

APY Important Documents

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक खाता
  4. मोबाइल नंबर 

Atal Pension Yojana Online Check कैसे करें

अटल पेंशन योजना के बारे में सारी जानकारी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, नीचे दिए गए तरीकों के जरिए आप APY से सबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं –

NPS CRA पोर्टल द्वारा 

Atal Pension

  • उसके बाद आप होम सेक्शन में जाएं | फिर आप Atal Pension Yojana (APY) के विकल्प पर क्लिक करें |
  • अब अगली स्क्रीन में आपको Introduction के सेक्शन में जाना है |

APY

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • फिर आपको APY e-PRAN / Transaction Statement View के बटन को प्रेस कर देना है |
  • अब आप अगले पेज में Click to search with PRAN या Click to search without PRAN सलेक्ट करें |

Atal Pension scheme

  • इसके बाद आप जरूरी जानकारी दर्ज करें |
  • जानकारी भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर दें |
  • जैसे ही सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे तो अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी आप ऑनलाइन चेक कर सकेंगे|

APY and NPS Lite App के जरिए 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में “APY and NPS Lite App” इनस्टॉल करें |

Atal Pension Online

  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें |
  • उसके बाद आप PRAN No दर्ज करके लॉगिन करें |

APY check

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा |
  • जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस तरह से लॉगिन प्रक्रिया कम्प्लीट हो जाएगी |
  • अब आप Menu में जाएं |

APY Online

  • यहां से आप खाता विवरण, अंशदान या स्टेटमेंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

Atal Pension Yojana Application Form

UMANG App द्वारा 

  • सबसे पहले आप अपने फोन में UMANG एप्लीकेशन को ओपन करें |

APY umang

  • अब आप पोर्टल पर लॉगिन करें | 
  • अगर आप UMANG एप्लीकेशन पर पहली वार आए हैं तो आपको Register के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है |
  • इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको All Services में जाकर Search बटन पर क्लिक करना है | 
  • यहां पर आपको टाइप करना है – Atal Pension Yojana | और एंटर कर देना है |
  • इसके बाद अटल पेंशन योजना से जुड़ी सेवाएं आपकी स्क्रीन में आ जाएंगी |
  • अब आप Current Holding ऑप्शन से वर्तमान बैलेंस और Transaction Statement ऑप्शन से पुराने भुगतान का स्टेटमेंट की जानकारी ले सकते हैं |

UMANG वेबसाइट के जरिए 

APY Umang Registration

  • अब आप Register Here बटन पर क्लिक करें |

APY Umang Registration Form

  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और राज्य का चुनाव करें |
  • उसके बाद आप Register बटन पर क्लिक करें |

APY Umang Registration Form online

  • अब आप Search बॉक्स में Atal Pension Yojana टाइप करें और एंटर करें |
  • अगली स्क्रीन में अटल पेंशन योजना की सारी सेवाओं की लिस्ट खुल जाएगी। जैसे की Current Holding, Transaction Statement आदि|

APY check Online

  • अगर आप अटल पेंशन बैलेंस देखना चाहते हैं तो आपको Services का चयन करना है|
  • फिर आपको अपना PRAN नंबर डालना है | उसके बाद OTP डालकर Verify कर देना है|
  • इसके बाद अगली स्क्रीन में आपके सामने अटल पेंशन योजना के खाते की सारी डिटेल आ जाएगी।  

APY में कितनी राशि निवेश की जा सकती है ?

इस योजना के लिए आप मासिक, त्रिमासिक या 6 महीने के लिए राशि निवेश कर सकते हैं | ये राशि इस तरह से निवेश की जा सकती है –

A. मासिक निवेश करने की राशि 

अटल पेंशन योजना में आवेदक नीचे दी गई राशि के अनुसार निवेश कर सकता है –

APY Chart

B. त्रिमासिक निवेश करने की राशि 

इस योजना के लिए आवेदक नीचे दी गई राशि के अनुसार निवेश कर सकता है –

APY Chart 2

C. 6 महीने के लिए जमा करने की राशि 

आवेदक अटल पेंशन योजना के लिए 6 महीने के लिए भी निवेश कर सकता है, जिसका विवरण इस तरह से है –

APY Chart 3

अटल पेंशन योजना के फायदे 

  1. Atal Pension Yojana  18 से 40 साल की आयु वाले भारतीय नागरिकों के लिए शुरू की गई है|
  2. इस योजना के माध्यम से आवेदक को अपनी राशि में निवेश करने पर 60 साल की उम्र में हर महीने एक निर्धारित न्यूनतम पेंशन प्रदान की जाती है | पेंशन राशि 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रति महिना हो सकती है |
  3. अटल पेंशन योजना में योगदान करने पर, आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80CCD के तहत आवेदक को कर छूट का लाभ मिलता है |
  4. अगर Atal Pension Yojana में योगदान करने पर आवेदनकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद, उसके जीवनसाथी को जीवन भर हर महीने पेंशन मिलेगी |
  5. लाभार्थी और उसके जीवनसाथी दोनों की मृत्यु हो जाती है तो 60 साल की उम्र तक की जमा की गई पेंशन राशि आवेदनकर्ता के नामिती को दी जाएगी|
APY Online Check Click Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

FAQs

अटल पेंशन योजना के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


अटल पेंशन योजना कौन चेक कर सकता है ?

देश के वे नागरिक जिन्होंने इस योजना के लिए निवेश किया है |

Atal Pension Yojana के अंतर्गत कितनी पेंशन मिलती है ?

इसमें आवेदक को 1000 से लेकर 5000 रुपए तक की पेंशन मिल सकती है |

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

आप आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि अटल पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे चेक की जाती है? अगर आप जन धन खाता खोलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|