Skip to content
Home » Driving Licence Apply Kaise Kare : ड्राइविंग लाइसेंस (DL) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Driving Licence Apply Kaise Kare : ड्राइविंग लाइसेंस (DL) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस आपके वाहन का जरूरी दस्तावेज होता है | जिसके जरिए आप अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं | अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप Driving Licence Apply कर सकते हैं ?

Driving Licence Apply

Driving Licence 

ड्राइविंग लाइसेंस आपको आपके वाहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रदान किया जाने वाला प्रमुख दस्तावेज है | जिसके जरिए आप देश में कहीं पर भी गाड़ी चला सकते हैं | Driving Licence न होने पर आपका पुलिस चालान काटती है | इसलिए आपको इस दस्तावेज को अपने पास संभालकर रखना होता है ताकि इसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है | 

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें 

अगर आपने Driving Licence के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इसे जल्द से जल्द बनवा लें | ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या RTO दफ्तर में जाकर कर सकते हैं | उसके बाद आपको आवेदन शुल्क देना होता है | इस प्रक्रिया के बाद ये लाइसेंस आपके बताए गए पते पर भारतीय डाक द्वारा आता है |

DL के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

  • देश के सभी नागरिक 
  • ऐसे नागरिक जिनके पास वाहन है पर उन्होंने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया है|

Driving Licence Apply करने के लिए दस्तावेज 

  1. पहचान प्रमाण पत्र 
  2. निवास प्रमाण पत्र 
  3. जन्म प्रमाण 
  4. चिकित्सा प्रमाण 
  5. पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  6. लर्निंग लाइसेंस नंबर
  7. मोबाइल नंबर

Driving Licence (DL) Apply Kaise Kare

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

STEP – I (Driving Licence Apply)

Apply Driving Licence

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद आप Online Service मे सेक्शन में जाकर Driving License Related Services के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |

Driving Licence

  • इस पेज में आपको अपने राज्य का चयन करना है |
  • अब आपको Apply For Driving Licence के बटन पर क्लिक करना है |

Driving Licence Registration

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा |

Driving Licence Apply Online

  • इस पेज में आपको ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश बताए जाएंगे |
  • यहाँ पर आपको Continue बटन पर क्लिक करना है |
  • अब नया पेज खुलेगा |

Registration Driving Licence

  • इस पेज में आपको holding Learners Licence पर टिक करना है |
  • उसके बाद आपको Learner’s Licence Number, Date Of Birth दर्ज करनी है|
  • इसके बाद आपको Capcha Code दर्ज करना है |
  • फिर आपको OK बटन पर क्लिक कर देना है |

STEP – II (डॉक्युमेंट अपलोड करें)

  • उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं | पहला डॉक्यूमेंट आपके पते से सम्बंधित होगा और दूसरा डॉक्यूमेंट लर्निंग लाइसेंस से सम्बंधित होगा|
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना है |
  • फिर आपको Print Receipt के बटन पर क्लिक करना है और Receipt डाउनलोड कर लेनी है |
  • अगले पेज में आपको अपनी जन्म तिथि भरनी है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा| आपको इसे Verify करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है |

STEP – III (स्लॉटबुक का चयन करें)

  • इसके बाद नए पेज में आपको ‘Confirm to slotbook’ पर क्लिक करना है |
  • आपको यहाँ से अपना स्लॉट चुनना है|
  • अब आपका स्लॉट बुक हो जाएगा | उसके बाद आपको इस पेज का प्रिंट निकाल लेना है |

STEP – IV (RTO ऑफिस में टेस्ट देने जाएं)

  • ये सारी जानकारी भरने के बाद आप RTO ऑफिस में जाएं और वहां पर अपना ड्राइविंग टेस्ट दें |
  • ये टेस्ट कंप्लीट होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा |

ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क 

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है –

Types of driving licenseApplication Fees 
लर्नर लाइसेंस शुल्क150/-
ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क200/-
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट शुल्क 1000/-
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क200/-
ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य वर्ग का वाहन जोड़ने का शुल्क500/-
वाहन के लिए ड्राइविंग टेस्ट शुल्क50/-

FAQs

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Driving Licence की जरूरत कहां पड़ती है ?

इसकी जरूरत आपको अपने वाहन का इस्तेमाल करने के लिए पड़ती है |

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन कहां करें ?

आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://parivahan.gov.in/parivahan/) पर जाकर कर सकते हैं |

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई होने के बाद कितने दिन में मिलता है ?

30 दिनों के भीतर |


ये थी सारी जानकारी Driving Licence Apply Kaise करें के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई किया जाता है | अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |