Skip to content
Home » Canara Bank Statement कैसे निकालें : आइए जानें

Canara Bank Statement कैसे निकालें : आइए जानें

दोस्तों आपका अकाउंट केनरा बैंक में है तो इस बैंक के उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से मिलता है | अगर आप बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुविधा भी उपलब्ध है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Canara Bank Statement निकाल सकते हैं ?

Canara Bank Statement

Canara Bank Statement निकालें

हर बैंक अपने उपभोक्ताओं को बैंक से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है | अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक में है तो आप बैंकिंग सेवाएं आसानी से प्राप्त करते हैं | इसी तरह कोई उपभोक्ता अगर अपने बैंक में हो रहे लेन देन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसे स्टेटमेंट निकालनी चाहिए | आप Canara Bank Statement घर बैठे आसानी से निकाल सकते हैं | 

 बैंक स्टेटमेंट निकालना क्यों है जरूरी ?

Bank Statement की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है | अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं, इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं या अकाउंट से हुई धोखाधड़ी का पता लगाना चाहते हैं तो आप कभी भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या चाहिए ?

  • अकाउंट नंबर या खाता नंबर 
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक स्टेटमेंट कब से कब तक

Canara Bank Statement कैसे निकालें

अगर आप केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

NET Banking के जरिए स्टेटमेंट निकालें 

  • सबसे पहले आप केनरा बैंक की आधिकारिक बवेबसाइट पर जाएं |
  • उसके बाद आप Net Banking के सेक्शन में जाएं |
  • फिर आप Net Banking login के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अगले पेज में Login Form खुलेगा |
  • आपको इस फॉर्म में User ID, Password और Capcha Code दर्ज करके login बटन पर क्लिक करना है |
  • लॉगिन होने के बाद आपको View Statement के बटन को प्रेस करना है |
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दिखाई देगा|
  • उसके नीचे आपको View option में जाना है और जितने दिन का आप स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं आपको उसे Select कर लेना है |
  • अब आपको Apply Filter के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको अगले पेज में Bank Details दर्ज करनी है और Download के बटन को प्रेस कर देना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद Bank Statement PDF फाइल में खुल जाएगी |

ATM के जरिए बैंक स्टेटमेंट निकालें 

  • सबसे पहले आप केनरा बैंक के एटीएम में जाएं |
  • उसके बाद आप एटीएम मशीन में Debit Card Swipe करें |
  • अब आप Hindi या English में किसी एक भाषा का चयन करें |
  • फिर आप अपना ATM PIN Number इंटर करें |
  • इसके बाद ATM मशीन की स्क्रीन पर Main Menu पर आप क्लिक करें और Mini Statement के बटन को प्रेस करें|
  • अब आपको Savings या Current को Select करना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद एटीएम मशीन से Mini Statement Receipt निकलेगी|
  • इस रिसीप्ट के जरिए आप पिछली 10 Transaction का विवरण देख सकेंगे |

बैंक शाखा में जाकर स्टेटमेंट निकालें 

  • सबसे पहले आप केनरा बैंक शाखा में जाएं जहाँ पर आपका खाता है |
  • अब आप बहाँ के अधिकारी से मिलें और उन्हें ये बताएं कि मैं बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहता हूँ |
  • इसके बाद आधिकारी आपको बताएगा कि स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखनी होगी |
  • अब आप एप्लीकेशन लिखें| जिसमें आप अपना अकाउंट नंबर, नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखें | कब से कब तक स्टेटमेंट चाहिए वह दिनांक आप एप्लीकेशन में लिखें |
  • उसके बाद आप अपने हस्ताक्षर करें और तिथि डालें |
  • ये सारी जानकारी लिखने के बाद आप ये एप्लीकेशन बैंक अधिकारी के पास जमा करवाएं |
  • उसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा बैंक स्टेटमेंट का प्रिन्ट आउट निकालकर आपको दे दिया जाएगा|

टोल फ्री नंबर के जरिए बैंक स्टेटमेंट निकालें 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर से 1800 1030 पर कॉल करें |
  • अब आप अपनी भाषा चुनें |
  • उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए आपको दिया गया नंबर प्रेस करना है |
  • अब कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा और वह आपसे पुछेगा कि आपको क्या सहायता चाहिए ?
  • आपको उन्हें बताना है कि मुझे बैंक स्टेटमेंट चाहिए |
  • इसके बाद अधिकारी आपसे बैंक अकाउंट के बारे कुछ जानकारी मांगेगा |
  • आपको ये जानकारी कस्टमर अधिकारी को बतानी है | आपके द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर आपको बैंक स्टेटमेंट के बारे में बता दिया जाएगा |

FAQs

केनरा बैंक स्टेटमेंट के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Canara Bank Statement कौन निकाल सकता है ?

जिनका खाता केनरा बैंक में है और जिन्हें बैंक स्टेटमेंट की जरूरत है वे सभी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |

केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने पर कितना चार्ज लगता है ?

ये प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है |

Canara Bank Statement कैसे निकाली जाती है ?

आधिकारिक वेबसाइट, बैंक शाखा में जाकर, हेल्पलाइन नंबर या एटीएम मशीन के जरिए बैंक स्टेटमेंट निकाली जा सकती है |


ये थी सारी जानकारी Canara Bank Statement कैसे निकालें के बारे में | 

आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि केनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाली जाती है | अगर आप Bank Of Baroda Statement निकालना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |