दोस्तों अगर आपके पास HDFC बैंक का डेबिट कार्ड है और इस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कुछ दिनों के बाद आप डेबिट कार्ड पिन भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप HDFC Debit Card PIN Change कर सकते हैं ?
चेंज करें HDFC Debit Card PIN
हर बैंक की तरफ से आवेदक को डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है | डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड मिलने पर आपको पिन बनाना होता है | ATM PIN बनाने के बाद आप एटीएम मशीन से जब चाहें पैसे निकाल सकते हैं या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं | लेकिन जब आप डेबिट कार्ड पिन भूल जाते हैं तो आप Debit Card PIN रिसेट करके इसे चेंज कर सकते हैं | HDFC Debit Card PIN चेंज होने के बाद आप इस कार्ड का इस्तेमाल पहले की तरह कर सकेंगे|
एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के लिए क्या चाहिए ?
- डेबिट कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- OTP
HDFC Debit Card PIN चेंज करने के लिए जरूरी दिशा- निर्देश
- डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के लिए आपके पास बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए|
- आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए|
- ATM PIN Reset करने या नया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको पहले से एटीएम पिन के चार अंक याद होने चाहिए |
कैसे चेंज करें HDFC Debit Card PIN ?
अगर आप एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
Net Banking के जरिए डेबिट कार्ड पिन चेंज करें
- सबसे पहले आप HDFC Net Banking पेज ओपन करें |
- उसके बाद आप User ID और Password दर्ज करके Login करें |
- अब आपकी स्क्रीन पर Dashboard खुल जाएगा |
- यहां पर आपको Card के सेक्शन में जाना है |
- इसके बाद आपको 02 आप्शन नजर आएँगे – Credit Card और Debit Card
- यहां पर आपको Debit Card के सेक्शन में जाना है और Request के आप्शन पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपको Instant Pin Generation के बटन को प्रेस करना है |
- उसके बाद आपको Select A Card के आप्शन में जाकर Debit Card Number को सलेक्ट करना है |
- अब आपको Enter 4 digit Pin के बॉक्स में अपने चार अंको का पिन दर्ज करना है |
- आपको यही पिन Re-Enter 4 digit Pin के बाक्स में दर्ज करना है और Continue के बटन को प्रेस करना है |
- अब अगली स्क्रीन में Debit Card Number Show होगा| इसके बाद आपको Continue बटन पर क्लिक करना है |
- अगले पेज में आपको मोबाइल नंबर पर टिक करना है और Continue के बटन को प्रेस कर देना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| आपको ये OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करना है |
- जब आप Continue बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपके डेबिट कार्ड का पिन चेंज हो जाएगा|
मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए डेबिट कार्ड पिन चेंज करें
- सबसे पहले आप Google Play Store से HDFC Mobile Application Download करें |
- अब आप इस एप्लीकेशन को Open करें और Login करें |
- फिर आप Three Line के आप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप Pay के बटन को प्रेस करें और Card के आप्शन पर क्लिक कर दें|
- इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर दिखेगा | अब आपको Arrow के आप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर आपको अगले पेज में Set PIN के बटन को प्रेस करना है |
- इसके बाद आपको Enter 4 digit PIN के बॉक्स में चार अंको का पिन दर्ज करना है |
- फिर आपको Re-Enter 4 digit PIN के बॉक्स में यही पिन दर्ज करना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| जिसे आपको दर्ज करके Confirm बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको अपने Debit Card के Expiry Date, Years, और CVV नंबर दर्ज करके Confirm बटन पर क्लिक कर देना है|
- इस प्रक्रिया के बाद आपका Debit Card PIN चेंज हो जाएगा|
ATM मशीन के जरिए डेबिट कार्ड पिन चेंज करें
- सबसे पहले आप HDFC बैंक के एटीएम मशीन में जाएं |
- अब आप अपना एटीएम कार्ड निकालें और उसे ATM मशीन में स्वाइप करें |
- फिर आप भाषा सलेक्ट करें |
- इसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Set Your PIN का आप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| आपको इसे दर्ज करके Confirm बटन पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Confirm बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद Enter your 4 digit new ATM PIN का आप्शन दिखेगा | यहाँ पर आपको 4 डिजिट पिन दर्ज करना है |
- आपको यही पिन Re-Enter your 4 digit new ATM Pin to Confirm में दर्ज कर देना है |
- फिर अगली स्क्रीन में Debit Card PIN Successfully Change का SMS Show होगा|
- इस तरह से आप एटीएम मशीन के जरिए डेबिट कार्ड पिन चेंज कर सकेंगे |
FAQs
एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
HDFC Bank में डेबिट कार्ड पिन कौन चेंज कर सकता है ?
ऐसे उपभोक्ता जिन्हें अपना डेबिट कार्ड पिन याद नहीं है या जो डेबिट कार्ड पिन भूल गए हैं |
एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज करने में कितना समय लगता है ?
अगर आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड पिन चेंज कर रहे हैं तो ये पिन आपके द्वारा आवेदन करने के कुछ समय बाद ही चेंज हो जाएगा |
HDFC Debit Card PIN Change कैसे किया जाता है ?
बैंक शाखा में जाकर, मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए या नेट बैंकिंग के जरिए एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज किया जा सकता है |
ये थी सारी जानकारी HDFC Debit Card PIN चेंज करने के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन कैसे चेंज किया जाता है| अगर आप HDFC Bank में एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |