Patanjali Store Kaise Khole : डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्तों आज के समय में भारत के 70% लोग पतंजलि के उत्पादों को ही अपनाते हैं और उन्हें प्राथमिकता भी देते हैं | उनका मानना है कि पतंजलि का सामान अच्छा होता है, जिसका यही कारण है कि लोग पतंजलि सामान का इस्तेमाल अधिक करने लगे हैं | ऐसे में लोगों को ये सामान पतंजलि स्टोर में आसानी से मिल जाता है | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप पतंजलि स्टोर ओपन कर सकते हैं और इसे खोलकर आप हर महीने अच्छी कमाई भी कर सकेंगे |

1

Patanjali Store क्या है ?

पतंजलि स्टोर एक ऐसी जगह है जहां पर लोगों को हर प्रकार का सामान चाहे वह फेस केयर प्रोडेक्ट हो, किचन में इस्तेमाल करने वाले सामान हों, खाने का सामान हो या हेल्थ के प्रोडेक्ट हों | ये सारा सामान उन्हें पतंजलि स्टोर में आसानी से मिल जाता है | इन स्टोर में मिलने वाला सारा सामान उच्च क्वालिटी का होता है, जिसमें हेर फेर की गुंजाइश बहुत कम रहती है | 

पतंजलि स्टोर कैसे खोलें?

अगर आप पतंजलि स्टोर खोलते हैं तो आप अपना बिजनेस अच्छे से चला सकते हैं | पतंजलि स्टोर खोलने से आपको एक फायदा ये होगा कि लोगों को सही प्रोडेक्ट मिल सकेंगे और दूसरा फायदा यह होगा कि आप जो भी सामान बेचेंगे उससे आपको मुनाफ़ा होगा, जो आपकी आमदनी का साधन बनेगा| पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है | उसके बाद आपको स्टोर खोलने की परमिशन मिल जाएगी |

कितना खर्चा आएगा ?

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने होते हैं | अगर आपके पास 4 से 5 लाख रुपए की धनराशि है तो आप पतंजलि स्टोर खोल सकते हैं | जिन लोगों के पास इतनी रकम नहीं है तो वे बैंक से लोन भी ले सकते हैं | जब आपके अकाउंट में इतनी राशी आ जाएगी तो पतंजलि शॉप के संचालन की सारी प्रक्रिया पतंजलि कंपनी के द्वारा पूरी की जाएगी|

Patanjali Store खोलने के लिए क्या चाहिए ?

  1. पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए |
  2. आपके पास न्यूनतम 2000 वर्ग फुट का एरिया होना चाहिए |
  3. शहर के बाजार में और प्राइम लोकेशन में ही आपको पतंजलि स्टोर खोलने की अनुमति मिलेगी |
  4. आपके पास स्टोर खोलने के लिए निर्धारित राशी होनी चाहिए |

पात्रता – मानदंड 

  • आपको देश का स्थायी नागरिक होना चाहिए |
  • किसी भी राज्य के नागरिक पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पात्र हैं |
  • आपको पतंजलि स्टोर खोलने के लिए सुरक्षा जमा डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 5 लाख (दिव्या फार्मेसी के नाम 2.5 लाख और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार में 2.5 लाख) जमा करने होंगे|
  • पतंजलि स्टोर खोलने वाले स्थान की आपको 5-6 तस्वीरें लेनी हैं|
  • आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए |
  • आप पर कोई आपराधिक  मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।
  • पतंजलि स्टोर पर केवल पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के उत्पादों को ही बेचा जाएगा| यहां से आपको दूसरी दुकानों के उत्पादों को बेचने की अनुमति नहीं होगी |

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाता विवरण 
  4. बिक्री पंजीकरण की प्रति
  5. मेगा स्टोर का ओनरशिप या रेंट डीड
  6. स्टोर लोकेशन की खींची गई 5 से 6 फोटो
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर 

पतंजलि स्टोर से बेचे जाने वाले सामान 

इस स्टोर से जो सामान बेचा जाएगा वो इस तरह से है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • होम प्रोडक्ट – एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा, डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती आदि|
  • पर्सनल केयर प्रोडक्ट– हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप आदि 
  • फूड प्रोडक्ट– चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा बिस्कुट आदि|

होने वाली कमाई 

अगर आप पतंजलि स्टोर खोलकर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो ये सबसे अच्छा तरीका है पैसे कमाने का | आप जिस भी क्षेत्र से निवास करते हैं और आप सभी पात्रता मानदंडों को पूरा कर लेते हैं तो आपको स्टोर खोलने की परमिशन मिल जाती है | उसके बाद आप पतंजलि स्टोर से जो भी सामान बेचोगे आपको प्रति सामान के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा, जो आपकी इनकम का साधन बनेगा |

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करें ?

Patanjali Website

  • इसके बाद आपको Download के सेक्शन में जाकर Patanjali Store के बटन को प्रेस कर देना है।

Open Patanjali Store Registration Form

  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा |
  • आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है |
  • उसके बाद आपको I agree वाले बॉक्स पर टिक करके Send के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद कंपनी के अधिकारियों के जरिए आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी|
  • उसके बाद आपको पतंजलि स्टोर ओपन करने की परमिशन दे दी जाएगी।

डीलरशिप लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको Download के सेक्शन में जाकर Patanjali Store के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको सबसे नीचे Download का विकल्प मिलेगा | आपको इस विकल्प पर किल्क करना है |

Patanjali Store Dealership

  • अब आपके सामने फार्म PDF में खुलेगा |
  • इसके बाद आपको ये फॉर्म डाउनलोड करना है और इसका प्रिंट आउट ले लेना है |
  • उसके बाद आपको ये फॉर्म सबंधित विभाग में जमा करवा देना है |
  • इस तरह आप पतंजलि स्टोर डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे |

Google Map द्वारा राज्यवार स्थिति जानें

  • गूगल मैप द्वारा अगर आप राज्यवार पतंजलि स्टोर की स्थिति जानना चाहते हैं तो आपको Sate , City , Locality भरनी है|

Locate Patanjali Store

  • उसके बाद आपको Service वाले बॉक्स पर टिक करना है |
  • फिर आपको Search कर देना है |
  • अब आपकी स्क्रीन पर पतंजलि स्टोर की स्थिति आ जाएगी |

Patanjali Store

  • यहां पर आपको Map वाले बटन को प्रेस करना है |

Locate Google Map Patanjali Store

  • जैसे ही आप Map वाले बटन को प्रेस करोगे तो आपकी स्क्रीन पर गूगल मैप के जरिए पतंजलि स्टोर की स्थिति बताई जाएगी |
  • आप इस प्रक्रिया को नीचे दिए गए राज्यवार लिंक के जरिए भी जान सकते हैं –
State Patanjali Store
ANDHRA PRADESH Click Here
BIHAR Click Here
HARYANA Click Here
JHARKHAND Click Here
MADHYA PRADESH Click Here
MEGHALAYA Click Here
ODISHA Click Here
SIKKIM Click Here
UTTAR PRADESH Click Here
ANDAMAN AND NICOBAR Click Here
GOA Click Here
CHANDIGARH Click Here
ARUNACHAL PRADESH Click Here
CHHATTISGARH Click Here
HIMACHAL PRADESH Click Here
KARNATAKA Click Here
MAHARASHTRA Click Here
MIZORAM Click Here
PUNJAB Click Here
TAMIL NADU Click Here
UTTARAKHAND Click Here
DADRA & NAGAR HAVELI Click Here
LAKSHADWEEP Click Here
TELANGANA Click Here
ASSAM Click Here
GUJARAT Click Here
JAMMU AND KASHMIR Click Here
KERALA Click Here
MANIPUR Click Here
NAGALAND Click Here
RAJASTHAN Click Here
TRIPURA Click Here
WEST BENGAL Click Here
DAMAN & DIU Click Here
PUDUCHERRY Click Here
LADAKH Click Here

 


FAQ

पतंजलि स्टोर ओपन करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

पतंजलि स्टोर कौन खोल सकता है ?

देश का कोई भी नागरिक |

स्टोर खोलने के लिए कितने पैसे निवेश करने की जरूरत होती है ?

आपके पास स्टोर खोलने के लिए 4 से 5 लाख रुपए होने चाहिए |

Patanjali Store खोलने के लिए आवेदन कहां किया जाता है ?

आप स्टोर खोलने के लिए आवेदन पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी Patanjali Store Kaise Khole के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा पतंजलि स्टोर कैसे खोला जाता है और रजिस्ट्रेशन कैसे की जाती है |  

Leave a Comment