UP ITI Admission Form Kaise Bhare : आईटीआई एडमिशन 2024-25

Table of contents

दोस्तों उत्तर प्रदेश में हर वर्ष स्टेट काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के द्वारा आईटीआई एडमिशन आयोजित की जाती है। इस साल भी उत्तर प्रदेश में आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया है। तो आज इस आर्टीकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप UP ITI Admission 2024-25 फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।

UP ITI Admission Form

UP ITI Admission Form Kaise Bhare

उत्तर प्रदेश में आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2024 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। राज्य के जो भी इच्छुक छात्र उत्तर प्रदेश के सरकारी, प्राइवेट या आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो वे उत्तर प्रदेश राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद की अधिकारी वेबसाइट (https://www.scvtup.in/hi) पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ही आवेदक को संबंधित कॉलेज में दाखिला आसानी से मिल जाएगा |

UP ITI Admission 2024 Date

उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन 2024 की अधिसूचना जून 2024 में जारी कर दी गई है । इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि जुलाई 2024 निर्धारित की गई है | जो छात्र UP ITI में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर दें |

उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश 2024-25 : Important Dates 

UP आईटीआई एडमिशन 2024-25 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक की जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं –

आयोजन दिनांक
UP ITI आवेदन करने की तिथि जून 2024
UP ITI आवेदन करने की अंतिम तिथि जुलाई 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि जुलाई 2024
UP ITI एडमिट कार्ड 2024 जल्द जारी किए जाएंगे
UP ITI परीक्षा तिथियाँ 2024 जल्द जारी की जाएंगी
UP ITI परिणाम 2024 जल्द जारी किए जाएंगे
UP ITI मेरिट सूची 2024 जल्द जारी की जाएगी

उत्तर प्रदेश आईटीआई शैक्षिक योग्यता के विषय

उत्तर प्रदेश ITI Admission के लिए शैक्षिक योग्यता की जानकारी आप ट्रेड के अनुसार देख सकते हैं | हमने आपको आईटीआई शैक्षिक योग्यता की सूची नीचे बताई है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. इंजीनियरिंग व्यवसाय (कोर्स ग्रुप A)

जो आवेदक इंजीनियरिंग व्यवसाय से जुड़े हैं उनके लिए प्रशिक्षण अवधि और शैक्षिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है –

व्यवसाय प्रशिक्षण अवधि

शैक्षिक योग्यता

फिटर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
टर्नर 1 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
मैकेनिस्ट 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 1 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
उपकरण और डायमेकर  2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
टूल और डिमर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
ड्राफ्टसमेन (सिविल) 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
सर्वेयर 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत)
इलेक्ट्रीशियन 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के समकक्ष)
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के समकक्ष)
विद्युत्‌-लेपक 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 10 वीं पास (विज्ञान और  गणित विषयों के साथ या 10 + 2 प्रणाली के समकक्ष)

2. नॉन इंजीनियरिंग ट्रेडस (कोर्स ग्रुप A)

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेडस से जुड़े आवेदक इस विषय के सबंध से अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं –

व्यवसाय प्रशिक्षण अवधि शैक्षिक योग्यता
फैशन डिज़ाइनर टेक्नोलॉजी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
स्टेनोग्राफी और सचिवीय सहायक (अंग्रेजी और हिंदी) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
सीओपीए (COPA) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
ड्रेस डिज़ाइनर 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
बेसिक कोस्मेटिकोलोजी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास
सचिवीय अभ्यास (अंग्रेजी) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 10 वीं पास

3. इंजीनियरिंग ट्रेडस (कोर्स ग्रुप B)

इंजीनियरिंग ट्रेडस से जुड़ी जानकारी हमने आपको नीचे बताई है –

व्यवसाय प्रशिक्षण अवधि शैक्षिक योग्यता
वायरमैन 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 8 वीं पास
वेल्डर 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
असबाब 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
पेंटर  2 वर्ष (4 सेमेस्टर) 8 वीं पास
मैसन 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
बढ़ई 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
शीट मेटल कर्मचारी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास

4. नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स (कोर्स ग्रुप B)

नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स के आवेदक प्रशिक्षण अवधि से लेकर शैक्षिक योग्यता की जानकारी नीचे से ले सकते हैं – 

व्यवसाय प्रशिक्षण अवधि शैक्षिक योग्यता
प्रोविजनिंग टेक्नोलॉजी 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
जूते निर्माता 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
भूतल अर्नेंटेशन तकनीशियन (भ्रूण) 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास
चमड़े की वस्तु निर्माता 1 वर्ष (2 सेमेस्टर) 8 वीं पास

जाति के आधार पर UP ITI एडमिशन के लिए आरक्षण छूट

Uttar Pradesh ITI एडमिशन के लिए आरक्षण छूट के बारे में जानकारी नीचे दी गई है –

श्रेणी   आरक्षण छूट
अनुसूचित जनजाति (ST) 0.2%
अनुसूचित जाति (SC) 21%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 27%

आईटीआई एडमिशन के लिए निर्धारित शुल्क 

UP ITI एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी श्रेणीवार दी गई है | आप ये जानकारी नीचे से ले सकते हैं  –

श्रेणी   आवेदन शुल्क
General/OBC 250/-
SC/ ST 150/-

उत्तर प्रदेश ITI एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया 

UP ITI एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी ITI संस्थाओं द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में आवेदकों का चयन किया जाएगा। मेरिट लिस्ट आवेदकों द्वारा उनकी संबंधित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। उत्तर प्रदेश ITI प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को भाग लेने की अनुमति मिलेगी जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा।

Uttar Pradesh ITI Admission Merit List

उत्तर प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट 2024 तब जारी की जाएगी जब उत्तर प्रदेश में ITI ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो जाएगी। ये मेरिट लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्होंने सफलतापूर्वक समय सीमा से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन द्वारा मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

UP ITI प्रवेश 2024 के लिए पात्रता – मानदंड

  1. आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए | 
  2. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं एवं 10वीं पास होना चाहिए।
  3. आवेदक की आयु 14 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  4. ITI एडमिशन के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  5. संबंधित योग्यता परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्र व छात्राएं भी UP ITI एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

UP ITI एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म
  • बैंक डिटेल्स 
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

UP ITI Admission Form ऑनलाइन कैसे भरें ?

UP ITI Admission

  • अब आपको प्रवेश के सेक्शन में जाकर प्रवेश 2024-25 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा |
  • इस पेज में आपको ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको 03 ऑप्शन दिखाई देंगे -राजकीय, निजी और राजकीय निजी।
  • आपको इन 03 ऑप्शन में से किसी 01 ऑप्शन का चयन करना है |
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में जरूरी जानकारी दर्ज करनी है |
  • फिर आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है |
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना है |
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लेना है |
  • इस तरह से आप UP ITI एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकोगे |

UP ITI Admission हेल्पलाइन नंबर 

जो आवेदक UP ITI एडमिशन 2024-25 के बारे मे अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो वे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 0522-4150500, +91 7897992063 |


UP ITI एडमिशन 2024-25 के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न 

यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

उत्तर प्रदेश ITI एडमिशन के लिए आवेदन कैसे होगा ?

इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं |

यूपी आईटीआई एडमिशन 2024-25 लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

UP ITI एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है |

UP ITI प्रवेश के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?

उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र व छात्राएं जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं एवं 10वीं पास हैं |


ये थी सारी जानकारी UP ITI Admission Form Kaise Bhare के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि यूपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरते हैं |

Leave a Comment