दोस्तों बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी होता है ताकि आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके| अगर आपने अभी तक आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं करवाया है तो आप इसे जल्द लिंक करवाएं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Bank Me Mobile Number Link करने की एप्लीकेशन लिख सकते हो ?
बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने की एप्लीकेशन लिखें
Bank आपको जरूरी सेवाओं का लाभ तभी प्रदान करता है जब आप अकाउंट ओपन करते हैं | खाता खुलवाने के समय आपको अपना मोबाइल नंबर भी बैंक में देना होता है ताकि आपको अपने खाते के बारे में डिजिटल रूप से जानकारी मिलती रहे और आप बैंक से जुड़ी सेवाओं का लाभ भी ले सकें | अगर आपका खाता किसी भी बैंक में है तो आपको बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहिए | Bank Me Mobile Number Link करने के लिए एप्लीकेशन लिखी जाती है | एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको इसे बैंक में जमा करवाना होता है | उसके बाद आपका बैंक खाता मोबाइल से लिंक कर दिया जाता है |
Bank Me Mobile Number Link करना क्यों है जरूरी ?
बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाना बहुत जरूरी है | ऐसा करने पर आपको बैंक खाते में होने वाली सभी प्रकार की लेन देन के बारे में जानकारी मैसेज के जरिए मोबाइल पर भेजी जाती है | इसके साथ ही ऑनलाइन लेन-देन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलता है| जिससे ऑनलाइन गतिविधियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है|
बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Bank Me Mobile Number लिंक करने की एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
किसी भी बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने की एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है आइए जानते हैं –
1. SBI बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
हिमाचल प्रदेश
हमीरपुर – 177001
विषय: – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी ब्रांच शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मेरे बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, जिस कारण मैं बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहा हूँ | ये मेरा मोबाइल नंबर है ( ________) है| जिसे मैं बैंक में लिंक करवाना चाहता हूँ|
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट से मेरा मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
हस्ताक्षर – (____)
दिनाकं – (____)
2. HDFC Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने की एप्लीकेशन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
HDFC बैंक,
पठानकोट
डलहौजी रोड – 145001
विषय: – मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी ब्रांच शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मैं अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहता हूँ, ताकि मैं बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकूँ | ये मेरा मोबाइल नंबर है ( ________) है| जिसे मैं बैंक में लिंक करवाना चाहता हूँ|
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
हस्ताक्षर – (____)
दिनाकं – (____)
3. ICICI Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने की एप्लीकेशन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
ICICI बैंक,
नई दिल्ली
दिल्ली – 110016
विषय: – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी ब्रांच शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मुझे अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करवाना है, ताकि मैं बैंक से जुड़ी सेवाएं प्राप्त कर सकूँ | ये मेरा मोबाइल नंबर है ( ________) है| जिसे मैं बैंक में लिंक करवाना चाहता हूँ|
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
हस्ताक्षर – (____)
दिनाकं – (____)
4. PNB Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने की एप्लीकेशन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
PNB बैंक,
भोपाल
मध्य प्रदेश – 462023
विषय: – मोबाइल नंबर बैंक में लिंक करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी ब्रांच शाखा का खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या है – 123XXXXXXX। [पत्र लिखने का कारण] – मेरा बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, जिससे मैं बैंक से जुड़ी सेवाएं प्राप्त नहीं कर पा रहा हूँ | ये मेरा मोबाइल नंबर है ( ________) है| जिसे मैं बैंक में लिंक करवाना चाहता हूँ|
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें| जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
खाता धारक का नाम – (अपना नाम लिखें)
बैंक अकाउंट नंबर – (123XXXXXXX)
मोबाइल नंबर – (98XXXXXXX)
हस्ताक्षर – (____)
दिनाकं – (____)
FAQs
बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
Bank Me Mobile Number Link करने के लिए आवेदन पत्र कौन लिख सकता है ?
ऐसे ग्राहक जिन्होंने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं करवाया है वे सभी बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं |
बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने से क्या होता है ?
आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से मिलता है |
Bank Me Mobile Number Link करने की एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है ?
सबसे पहले आप अपने बैंक का नाम लिखें | उसके बाद बैंक खाता नंबर और जो मोबाइल नंबर आप लिंक करवाना चाहते हैं वो लिखें | फिर आप आवेदन पत्र लिखने का कारण बताएं | अंत में आप अपने हस्ताक्षर करें| उसके बाद ये आवेदन पत्र आप बैंक में जमा करवा दें |
ये थी सारी जानकारी Bank Me Mobile Number Link करने के बारे में |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है | अगर आप SBI बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें|
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |