Skip to content
Home » फास्टैग केवाईसी अपडेट कैसे करें : FASTag KYC Update Online

फास्टैग केवाईसी अपडेट कैसे करें : FASTag KYC Update Online

दोस्तों फास्टैग एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसके जरिए आपकी गाड़ी का डिजिटल रूप से टोल टैक्स कटता है | ये टैक्स आपका तभी कटेगा जब आपने FASTag KYC अपडेट की होगी | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन FASTag KYC Update कर सकते हैं ?

FASTag KYC Update

फास्टैग क्या है ?

फास्टैग एक ऐसी डिवाइस है जो आपकी गाड़ी के विंडस्क्रीन में स्टीकर के रूप में चिपकाई जाती है | यह स्टीकर Radio Frequency Identification Technology (RFID) पर काम करता है। जब आप टोल बूथ से गुजरते हैं, तो FASTag स्कैनर विंडस्क्रीन पर लगे स्टिकर को स्कैन करने का काम करता है जिसकी मदद से लिंक किए गए खाते से स्वचालित रूप से टोल शुल्क काटा जाता है |

FASTag KYC Update करना क्यों है जरूरी ?

अगर आपने फास्टैग विंडस्क्रीन में स्टीकर के रूप में चिपकाया है पर FASTag KYC अपडेट नहीं की है तो आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स का भुगतान करने के लिए नकद पैसे देने होंगे | क्योंकि जब तक आप FASTag KYC अपडेट नहीं करेंगे तब तक आपका बैंक अकाउंट फास्टैग से लिंक नहीं होगा और आप टोल टैक्स का भुगतान डिजिटल रूप से नहीं कर सकेंगे | ऐसे में भारत सरकार ने आदेश जारी किया है कि देश में जो भी 4 व्हीलर वाहन हैं उन्हें फास्टैग केवाईसी अपडेट करनी अनिवार्य है, ताकि वे टोल टैक्स का भुगतान डिजिटल रूप से कर सकें |

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के फायदे 

अगर आप FASTag KYC अपडेट करवाते हैं तो आपको नीचे दिए गए फायदे मिल सकते हैं –

1. कैशलेस सुविधा

फास्टैग KYC अपडेट करने पर आपको टोल बूथ पर कैशलेस सुविधा मिलेगी। क्योंकि इस सुविधा से आपके लिंक किए गए खाते से टोल शुल्क काटा जाएगा जो भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
2. वैधता अवधि

फास्टैग की वैधता अवधि 5 साल रहती है| उसके बाद इसे आप इसे Renew करवा सकते हैं और टोल प्लाजा के जरिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं |

3. मासिक यात्रा पास का विकल्प

यदि आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो आप बिना किसी परेशानी के अपने मासिक पास को ऑनलाइन फास्टैग पास में बदल सकते हैं।

4. ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात 

फास्टैग केवाईसी वाहनों को टोल बूथों से तेजी से गुजरने में मदद मिलती है, जिससे ट्रैफिक जाम नहीं होता और सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुकती नहीं है |

5. भुगतान संबंधित अपडेट

FASTag केवाईसी करने पर आपको टोल प्लाजा में टैक्स का भुगतान करने की सूचना आपके मोबाइल पर SMS के जरिए मिलती है | 

FASTag KYC Update करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  1. वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. पहचान प्रमाण 
  4. पते का प्रमाण
  5. बैंक खाता विवरण 
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

फास्टैग केवाईसी ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

FASTag KYC kare

  • अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा |

FASTag KYC Update

  • इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड / ओटीपी और केपचा कोड दर्ज करके लॉगिन कर देना है |
  • अब आप Menu में जाकर ‘My Profile’ के सेक्शन पर जाएँ।
  • फिर आप KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें और Customer Type का चुनाव करें |
  • अब आपको अपनी आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डिटेल्स दर्ज करनी है |
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • सबमिट करने की तारीख से 7 दिनों में Fastag KYC अपडेट कर दिया जायेगा।

FASTag KYC Update ऑफलाइन 

FASTag KYC अपडेट करवाने के लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जहाँ से आपका फास्टैग जारी किया गया था। अब आपको बैंक अधिकारी से FASTag KYC अपडेट करने का फॉर्म प्राप्त करना है | इसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं | फिर आपको ये फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है। इस तरह से आप FASTag KYC को ऑफलाइन तरीके से अपडेट करा सकेंगे |

फास्टैग स्टेटस कैसे देखें ?

FASTag KYC kare

  • अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा |

FASTag KYC

  • इस फॉर्म में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैपचा कोड दर्ज करना और लॉगिन कर देना है |
  • अब आपको डैशबोर्ड पर “माई प्रोफाइल” के सेक्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बादआपको FASTag KYC स्टेटस और रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके द्वारा सबमिट किए गए दस्तावेजों का विवरण मिलेगा।
  • यहाँ से आप स्टेटस देख सकेंगे |

FASTag KYC Update FAQs

फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


फास्टैग केवाईसी अपडेट कौन कर सकता है ?

4 व्हीलर वाहन चालक फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं |

FASTag KYC Update करने से क्या होगा ?

आप डिजिटल रूप से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे |

फास्टैग केवाईसी अपडेट कहां करें ?

आप आधिकारिक वेबसाइट पर (https://fastag.ihmcl.com/) जाकर ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं |


ये थी सारी जानकारी FASTag KYC Update Online करने के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि फास्टैग केवाईसी अपडेट कैसे की जाती है !