Skip to content
Home » KYC Details Updation Form Kaise Bhare : स्टेप वाई स्टेप जानें

KYC Details Updation Form Kaise Bhare : स्टेप वाई स्टेप जानें

आपका जिस भी बैंक में खाता है तो उस बैंक की तरफ से आपको अपने अकाउंट की सुरक्षा के साथ साथ अन्य जरूरी सेवाएं तभी मिलती हैं जब आप केवाईसी अपडेशन करवाते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप KYC Details Updation Form भर सकते हैं ?

KYC Details Updation Form

KYC Details अपडेशन फॉर्म 

केवाईसी अपडेशन हर उस नागरिक को करनी चाहिए जिसका बैंक में खाता है | KYC Details Updation किसी भी वित्तीय पेशकश का लाभ उठाने से पहले ग्राहक की पहचान और पते के विवरण को प्रमाणित या सत्यापित करने की प्रक्रिया है। जिससे खाताधारको का अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आप फ्रॉड जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं| अगर आपने अभी तक केवाईसी अपडेशन फॉर्म नहीं भरा है तो आप इसे जल्द से जल्द भरवा लें | 

केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरना क्यों है जरूरी ?

KYC Details Updation फॉर्म भरना बहुत जरूरी है | इससे आपको बैंक से जुड़ी जानकारी समय पर मिलती है और आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरने के बाद कोई भी आपके खाते के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता |

KYC Details Updation Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

KYC Details Updation Form कैसे भरें?

अगर आप केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे जो इस तरह से हैं –

STEP -I (SBI बैंक का केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरें)

KYC Details Updation Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद आप इस फॉर्म में पुछी गई जानकारी ध्यान से भरें और जो दस्तावेज चाहिए उन्हें आप फॉर्म के साथ अटैच करें|
  • फॉर्म भरने के बाद आप इसे SBI बैंक की शाखा में जाकर जमा करवा दें |
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद 24 घंटे के भीतर केवाईसी अपडेट कर दी जाएगी |

STEP -II (HDFC बैंक का केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरें)

KYC Details Updation Form HDFC

  • अब आपको इस फॉर्म में पुछी गई जानकारी ध्यान से भरनी है और जो दस्तावेज चाहिए आपको वो फॉर्म के साथ अटैच करने हैं |
  • फॉर्म भरने के बाद आप इसे HDFC बैंक की शाखा में जाकर जमा करवा दें |

STEP -III (PNB बैंक का KYC Updation Form भरें)

KYC Details Updation Form PNB

  • इसके बाद आपको फॉर्म में पुछी गई जानकारी ध्यान से भरनी है और मांगे गए दस्तावेज KYC Updation फॉर्म के साथ अटैच करने हैं |
  • फॉर्म भरने के बाद आप इसे PNB बैंक की शाखा में जाकर जमा करवा दें |

STEP -IV (अन्य बैंक का केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरें)

  • सबसे पहले आप अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • उसके बाद आपको KYC Details Updation Form Download करना है |
  • अब आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना है |
  • उसके बाद आप KYC Details Updation Form भरना शुरू करें |
  • फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करें |
  • केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने के बाद आप इस अपने बैंक में जाकर जमा करवा दें |

STEP -V (KYC Details Updation फॉर्म बैंक में जाकर भरें)

  • सबसे पहले आप अपने बैंक में जाएं |
  • उसके बाद आप बहाँ के अधिकारी से KYC Details Updation Form प्राप्त करें |
  • फिर आप फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अटैच करें |
  • फॉर्म भरने के बाद एक बार जाँच आवश्य करें कि आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई जानकारी गलत तो नहीं है |
  • सही जानकारी होने पर आप केवाईसी अपडेशन फॉर्म बैंक में जमा करवा दें |

FAQs

केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


KYC Details Updation Form कौन भर सकता है ?

ऐसे नागरिक जिनका बैंक में खाता है और वे अपने इस खाते को सुरक्षित रखना चाहते हैं वे सभी केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भर सकते हैं |

केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म कितने दिन में अपडेट हो जाता है ?

फॉर्म भरने के बाद 24 घंटे के अंदर अंदर |

KYC Details Updation Form कैसे भरा जाता है ?

आपका जिस बैंक में खाता है सबसे पहले आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिन्ट आउट लें | फिर आप फॉर्म को ध्यान से भरें | उसके बाद आप इसे अपनी बैंक शाखा में जाकर जमा करवा दें |


ये थी सारी जानकारी KYC Details Updation Form भरने के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है | अगर आप Allahabad Bank KYC Form भरना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |