Skip to content
Home » New ATM Card Kaise Chalu Kare : नया एटीएम कार्ड चालू करने के तरीके

New ATM Card Kaise Chalu Kare : नया एटीएम कार्ड चालू करने के तरीके

दोस्तों नया एटीएम कार्ड मिलने पर आपको उसे Activate करवाना या उसे चालू करना होता है ताकि आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकें, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकें या ऑनलाइन शॉपिंग कर सकें | अगर आपका नया एटीएम कार्ड आपके घर पर पहुंचा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप New ATM Card Chalu कर सकते हैं |

New ATM Card Chalu

New ATM Card Chalu Kare ?

अगर आपने एटीएम कार्ड अप्लाई किया है तो ये कार्ड वाई पोस्ट आपके बताए गए पते पर आता है | जब ATM Card आप प्राप्त कर लेते हैं तो उसके बाद इस कार्ड को चालु करना होता है ताकि आप किसी भी एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकाल सकें और ट्रांजेक्शन कर सकें | अगर आपका नया एटीएम कार्ड चालु नहीं होगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे | इसके लिए जरूरी है कि आप इसे जल्द से जल्द चालू करवाएं |

नया एटीएम कार्ड चालू करने के लिए क्या चाहिए ?

  • एटीएम कार्ड जो चालू करना है
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

New ATM Card Chalu करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

  1. जहां पर आपका बैंक खाता है वहां पर ही आपका एटीएम कार्ड चालू होगा|
  2. आपको नया एटीएम पिन बनाने के लिए इस बात का ध्यान रखना है कि आपके आसपास कोई भी ना हो|
  3. ATM पिन ऐसा बनाएं जो आपको याद रहे |
  4. आपको एटीएम कार्ड पर ATM पिन नंबर नहीं लिखना है |
  5. एटीएम कार्ड का पिन आप किसी को न बताएं |
  6. किसी अनजान व्यक्ति से नया एटीएम कार्ड चालू न करवाएं |

New ATM Card Kaise Chalu Kare ?

एटीएम कार्ड होने पर आप पैसे का लेन देन जब चाहें कर सकते हैं | इसके लिए आपका डेविट कार्ड Activate होना चाहिए | ATM Card चालू होने पर ही आपको कई सारी जरूरी सेवाएं मिलती हैं | “RBI कहता है कि आवेदक अपना एटीएम कार्ड खुद चालू करवाएं या बैंक जाकर उसे चालू करवाएं | क्योकिं किसी अनजान व्यकित से ATM Card चालू करवाना आपके लिए खतरा बन सकता है | कार्ड के बारे में अपनी जानकारी गोपनीय रखें और किसी को न बताएं |” अगर आपको एटीएम कार्ड चालू करना नहीं आता है तो आप अपने बैंक में जाकर किसी अधिकारी को अपना ATM Card चालू करने के लिए कहें | अधिक जानकारी आप नीचे से भी ले सकते हैं |

नया एटीएम कार्ड चालू करने के तरीके

हर किसी को एटीएम कार्ड चालू करना नहीं आता है | अगर आपको भी नया ATM Card चालू करना है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आएं हैं जिन्हें फॉलो करकर आप कभी भी अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं | ATM Card चालू करने के 3 तरीके हैं –

A. एटीएम मशीन द्वारा 
  • सबसे पहले आप अपने बैंक की एटीएम मशीन पर जाएं|
  • उसके बाद एटीएम कार्ड निकालें और उसे एटीएम मशीन में डालें|
  • अब एटीएम मशीन की डिस्प्ले पर आपको कुछ आप्शन नजर आएँगे,  जिसमें से आपको Pin Generation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अगर आपको ये ऑप्शन नही मिलता है तो आपको More Options के बटन को प्रेस करना है | 
  • अब आपको Pin Generation का आप्शन दिखेगा, आपको उसपर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको अपना बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है, फिर आपको Confirm बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा|
  • आपको ये OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज कर देना है | अब नया पिन क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा|
  • यहां आपको 4 डिजिट अंकों का पिन इंटर करना है, जो आपको याद रह सके|
  • इसके बाद आपको यही पिन दोवारा डालना है | 
  • अब एटीएम मशीन की डिस्प्ले पर एक मैसेज लिखा हुआ आएगा – आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका नया एटीएम कार्ड चालू हो जायेगा| उसके बाद आप एटीएम द्वारा पैसे निकाल सकेंगे |
B. बैंक में जाकर 
  • सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाना है |
  • अब आपको वहां पर काम करने वाले किसी भी अधिकारी को कहना है कि मेरा नया एटीएम कार्ड चालू किया जाए |
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा एटीएम मशीन की देखरेख करने वाले कर्मचारी को आपके साथ एटीएम मशीन में भेजा जाएगा |
  • अब ये कर्मचारी आपसे ATM कार्ड लेगा और एटीएम कार्ड चालू करने की प्रोसेस को शुरू करेगा |
  • इसके बाद आपको कहा जाएगा कि आप अपना 4 डिजिट पिन एंटर करें | अब आपको पिन भरना है |
  • सारी प्रोसेस होने के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट कर दिया गया है | इसके साथ ही एटीएम मशीन से एक रसीद भी निकलेगी | जिसमें भी लिखा होगा कि Your PIN has been successfully generated |
C. कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके 
  • सबसे पहले आप अपने बैंक का कस्टमर केयर को कॉल करें |
  • अब बैंक कस्टमर केयर आपसे बात करेगा | 
  • इसके बाद आप उनको बताएं कि मुझे नया एटीएम कार्ड पिन बनाना है|
  • अब बैंक कस्टमर केयर आपके मोबाइल पर नया पिन डालने के लिए कहेगा| इसके बाद आपको एटीएम पिन डालना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा – Your PIN has been successfully generated |
  • इस तरह से आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना एटीएम कार्ड चालू करवा सकते हैं |

FAQs

 नया एटीएम कार्ड चालू करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ATM Card चालू कब होता है ?

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 7 से 15 दिनों के अंदर आपके घर पर आता है| इसके बाद आप उसे चालू करवा सकते हैं|

एटीएम कार्ड चालू कैसे करवाएं ?

आप ये कार्ड बैंक जाकर, एटीएम मशीन में जाकर या कस्टमर केयर द्वारा चालू करवा सकते हैं |

ATM Card चालू करवाने के लिए क्या चाहिए ?

आपका एटीएम कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खता नंबर |


ये थी सारी जानकारी New ATM Card Kaise Chalu Kare करने के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि नया एटीएम कार्ड कैसे चालू किया जाता है ! अगर आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |