दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस आपकी गाड़ी का प्रमाण होता है | अगर आपके पास पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप उसे PVC Driving Licence में बदल सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप PVC Driving Licence Online Order कर सकते हैं ?
PVC Driving Licence
आज के डिजिटल युग में हर चीज का विस्तार हो रहा है | पहले ड्राइविंग लाइसेंस कॉपी में बनते थे | लेकिन उसके बाद ये कार्ड में बनने लगे | पर इसमें भी कुछ खामियां थीं | जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड का पेज इतना मजबूत नहीं था और इसमें लिखे हुए अक्षर भी मिट जाते थे | इस समस्या को देखते है इन कार्ड ने अब PVC Driving Licence ATM कार्ड का रूप धारण किया है| जो कि काफी सुविधाजनक है |
पीवीसी लाइसेंस कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टैम्पर प्रूफ प्लास्टिक कार्ड है जिसमें 64 kb मेमोरी की एक एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर चिप लगी होती है | इस कार्ड में आपकी सारी बायोमेट्रिक जानकारी सेव रहती है जैसे कि आपका ब्लड ग्रुप, फिंगरप्रिंट के निशान, शरीर के निशान आदि। साथ ही इस कार्ड के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता |
पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आर्डर
भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास बहुत पुराने ड्राइविंग लाइसेंस हैं जो कि बारिश के कारण या किसी अन्य वजह से ख़राब हो गए हैं और इनमें दी गई जानकारी भी मिस प्रिंट हो गई है तो ऐसे में ये सभी नागरिक पुराने ड्राइविंग लाईसेंस को PVC Driving Licence में बदल सकते हैं | आपको PVC ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Order करना होगा और फ़ीस का भुगतान करना होगा | जब आप इस प्रक्रिया से गुजरेंगे तो PVC ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड आपके बताए गए पते पर भारतीय डाक द्वारा आ जाएगा |
कौन कर सकता है PVC ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई
- ऐसे नागरिक जिनके पास पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है |
- जो नागरिक अपने कार्ड को पीवीसी में बदलना चाहते हैं वे सभी PVC ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
PVC ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- स्कूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड
- पता प्रमाण के लिए वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड या पासपोर्ट
- अंगूठे और उंगलियों का फिंगरप्रिंट
- पुराने ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
- मोबाइल नंबर
पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस फ़ीस
PVC ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बनवाने के लिए आपको 200 रुपये की फ़ीस का भुगतान करना है, जिसमें आपको 50 रुपये पोस्टल चार्ज अलग से देना होगा |
PVC Driving Licence Online Order कैसे करें ?
अगर आप पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
STEP – I ( PVC ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई)
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा |
- इस पेज में आपको Drivers/ Learners License के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अगले पेज में आप अपने राज्य का चुनाव करें |
- अब आप अगले पेज में Driving License के सेक्शन में जाकर Services On DL (Renewal/Duplicate/AEDL/IDP/others) के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपको दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है | फिर आपको Continue के बटन पर क्लिक कर देना है |
- अब अगले पेज में आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि – Driving Licence Number, Date Of Birth और Capcha Code |
- उसके बाद आपको Get DL Details के बटन पर क्लिक करना है |
- Get DL Details के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।
- अब आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको व्यक्तिगत विवरण, आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने हैं |
- इस प्रक्रिया एके बाद आप DL Services के सेक्शन में जाएं और REPLACEMENT OF DL के विकल्प को सेलेक्ट करें | फिर आप Proceed के बटन पर क्लिक करें |
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान Debit Card , Credit Card या Net Banking के जरिए करना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा |
- आवेदन होने के 30 दिन के भीतर PVC ड्राइविंग लाइसेंस आपके दिए गए पते पर भारतीय डाक के जरिए पहुंच जाएगा |
STEP – II (PVC ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखें)
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पे जाएं |
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा |
- इस पेज में आपको Drivers/ Learners License के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अगले पेज में आप अपने राज्य का चुनाव करें |
- उसके बाद आपको Application Status के बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस फॉर्म खुल जाएगा |
- इस फॉर्म में आपको Application Number , Date Of Birth और Capcha Code दर्ज करना है |
- फिर आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- जैसे ही आप सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर PVC Driving License की जानकारी आ जाएगी |
FAQs
पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आर्डर करने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
PVC Driving Licence के लिए आवेदन कैसे किया जाता है ?
आप इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
क्या सभी राज्यों के लिए पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई किया जा सकता है ?
हाँ | सभी राज्यों के नागरिक पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
PVC Driving Licence को पहुंचने में कितना समय लगता है ?
अप्लाई करने के 30 दिन के भीतर PVC Driving लाइसेंस कार्ड आपके दिए गए पते पर भारतीय डाक द्वारा पहुंचता है |
ये थी सारी जानकारी PVC Driving Licence Online Order करने के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि पीवीसी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आर्डर कैसे किया जाता है| अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |