Skip to content
Home » Bihar Marriage Certificate 2025 : शादी प्रमाणपत्र के लिए करें Online आवेदन

Bihar Marriage Certificate 2025 : शादी प्रमाणपत्र के लिए करें Online आवेदन

दोस्तों बिहार में Marriage Certificate बनाना आसान हो गया है | अब आप घर बैठे शादी प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि कैसे Apply करें बिहार शादी प्रमाणपत्र के लिए ?

Bihar Marriage Certificate

Bihar Marriage Certificate 2025

बिहार सरकार ने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की हैं | जिनके जरिए अब प्रदेश के लोगों का हर काम ऑनलाइन हो जाता है | इसी तरह अगर कोई नागरिक शादी / विवाह के लिए पंजीकरण करना चाहता है तो ये सेवा भी ऑनलाइन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है | अब कोई भी नागरिक Bihar Marriage Certificate बनाने के लिए घर बैठे आधिकारिक पोर्टल (https://eazytonet.com/) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है | इस सुविधा के ऑनलाइन होने से प्रदेश के लोगो को अब विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चककर नहीं काटने पड़ेंगे |

बिहार शादी प्रमाणपत्र 2025 के लिए पात्रता 

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए |
  • लड़की की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए|
  • विवाह का पंजीकरण हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 या विशेष शादी अधिनियम, 1954 के तहत होना चाहिए|
  • बिहार राज्य सरकार की मुहर के तहत विवाह प्रमाण पत्र जारी किया होना चाहिए| 

Bihar Marriage Certificate – Application Fees

  1. बिहार में शादी के पंजीकरण की तारीख से 90 दिनों के अंदर आवेदन करने पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा |
  2. शादी के पंजीकरण की तारीख से 90 दिनों के बाद आवेदन करने पर 200 रुपये की आवेदन फीस देनी होती है |
  3. विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति पाने के लिए 50 रुपये का शुल्क आवेदक को देना होगा |

बिहार विवाह प्रमाणपत्र के फायदे 

  • शादी प्रमाण पत्र पति-पत्नी के रिश्ते को प्रमाणित करता है|
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए Bihar Marriage Certificate की जरूरत पड़ती है |
  • बीमा और पेंशन का लाभ लेने के लिए बिहार शादी प्रमाणपत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज है |
  • अगर शादी के बाद पति-पत्नी अलग हो जाते हैं, तो यह प्रमाण पत्र कानूनी मदद लेने में भी सहायता करता है |
  • पति अगर किसी दूसरे देश का नागरिक है, तो यह प्रमाणपत्र पत्नी को उस देश की नागरिकता प्रदान करवाता है | 
  • विवाह प्रमाणपत्र कानूनी तौर पर शादी का प्रमाण होता है |
  • शादी प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि बैंक में खाता खोलना, पासपोर्ट और वीज़ा के लिए अप्लाई करना, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना या इंश्योरेंस लेने के लिए |
  • बिहार शादी प्रमाणपत्र पति की मृत्यु के बाद पत्नी को उसके अधिकार दिलाता है |
  • शादी के बाद पत्नी का नाम बदला गया है, तो इस प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ती है |

Bihar Marriage Certificate 2025 – Important Documents 

  1. आवेदन प्रपत्र
  2. वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली या पानी बिल 
  3. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट)
  4. आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र या पासपोर्ट)
  5. विवाह की तस्वीर
  6. शादी का निमंत्रण कार्ड
  7. विवाह की तारीख और जगह
  8. वैवाहिक स्थिति
  9. शपथ पत्र

Bihar Marriage Certificate 2025 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?

अगर आप विवाह प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं –

Bihar Marriage Certificate Online Apply

Marriage Certificate Bihar

  • इसके बाद आप Services में जाकर Marriage Registration के बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा |

Marriage Certificate Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • इस पेज में आपको New User Please Sign Up here के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अगली स्क्रीन में आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |

Marriage Certificate Apply Online

  • आपको ये फॉर्म भरना है और Validate & Register के बटन को प्रेस करना है |
  • अब डैशबोर्ड खुल जाएगा |
  • यहाँ पर आपको Apply Online के बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद Marriage Registration Form खुल जाएगा |
  • आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं |
  • उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस तरह से आप “Bihar Marriage Certificate” के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|

बिहार विवाह प्रमाणपत्र ऑनलाइन स्थिति की जाँच कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसवाइट पर जाएं |
  • इसके बाद आप Services में जाकर Application/Challan Status के बटन पर क्लिक करें |

Marriage Certificate Online

  • अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस फॉर्म खुलेगा |

Marriage Certificate Online Apply

  • आपको इस फॉर्म में “Application/Challan Status” में Marriage Select करना है|
  • फिर आपको “Application No / e-Challan No “ दर्ज करना है |
  • उसके बाद आपको capcha Code भरना है |
  • फिर आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आप “Application Status “ की जाँच कर सकेंगे |
Apply Online Click Here 
Application Status Click Here 
Official Website Click Here 
Home PageClick Here 

FAQs

बिहार शादी प्रमाण पत्र के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


Marriage Certificate के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

बिहार राज्य के नागरिक जो शादी के लिए पात्र हैं |

विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत कहां कहां पड़ती है ?

कानूनी सुरक्षा और प्रमाण, बैंक और वित्तीय संस्थान, पासपोर्ट और वीजा आवेदन या सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बिहार शादी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है |

Bihar Marriage Certificate के लिए आवेदन कैसे करें ?

आप आधिकारिक पोर्टल (https://enibandhan.bihar.gov.in/homePage) पर जाकर Marriage Certificate Form ऑनलाइन भर सकते हैं |


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि बिहार विवाह प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है ? अगर आप बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |