Skip to content
Home » India Post Payment Bank Customer ID Kaise Nikale : IPPB कस्टमर आईडी निकालने के तरीके

India Post Payment Bank Customer ID Kaise Nikale : IPPB कस्टमर आईडी निकालने के तरीके

दोस्तों अगर आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है तो इस बैंक के जरिए आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए कस्टमर आईडी मिलती है | कुछ लोगों को Customer ID के बारे में पता नहीं होता| जिससे वे बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं| तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से India Post Payment Bank Customer ID निकाल सकेंगे |

India Post Payment Bank Customer ID

India Post Payment Bank Customer ID

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कस्टमर आईडी, किसी ग्राहक की पहचान करने के लिए दी जाने वाली एक विशिष्ट संख्या होती है| इस संख्या से ग्राहक के खाते की पहचान की जाती है| Customer ID का इस्तेमाल आप डिजिटल लेन-देन में कर सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं | कस्टमर आईडी 9 अंकों की होती है, जबकि अकाउंट नंबर 14 अंकों का होता है| इसे आप बैंक पासबुक के पहले पेज पर देख सकते हैं |

IPPB कस्टमर आईडी पता न होने पर क्या करें ?

अगर आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी पता नहीं है या आप भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी Customer ID का पता लगा सकेंगे |

India Post Payment Bank Customer ID Kaise Nikale

IPPB कस्टमर आईडी निकालने के लिए आपको नीचे 05 तरीके बताए गए हैं –

1. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके 

  • सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 155299 डायल करें |
  • उसके बाद आप इस नंबर पर कॉल करें |
  • अब आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा | जैसे कि हिन्दी के लिए आपको 1 दवाना है |
  • इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी बताई जाएंगी और कहा जाएगा कि इस जानकारी को जानने के लिए आप इस नंबर को प्रेस करें |
  • जब आपको कस्टमर आईडी के बारे में बताया जाएगा तो आपको वो नंबर प्रेस करना है |
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका कॉल कस्टमर के अधिकारी से कनेक्ट किया जाएगा |
  • अब वह आपसे पूछेगा कि आपको क्या सहायता चाहिए| अब आपको बताना है कि मुझे मेरी कस्टमर आईडी बताएं |
  • उसके बाद अधिकारी आपसे आपका नाम, एड्रेस डिटेल्स या जन्म तिथि पूछेगा | आपको वो सही सही बतानी है |
  • जब आप इस जानकारी को अधिकारी को बता देंगे तो उसके द्वारा आपको कस्टमर आईडी की जानकारी दे दी जाएगी |

2. बैंक शाखा में जाकर कस्टमर आईडी पता करें 

  • सबसे पहले आपको India Post Payment Bank शाखा में जाना है |
  • इसके बाद आपको बहाँ के अधिकारी से मिलना है और उन्हें बताना है कि मुझे मेरी कस्टमर आईडी पता नहीं है आप मेरी कस्टमर आईडी बताने की कृपा करें |
  • अब अधिकारी द्वारा आपका नाम, खाता नंबर या मोबाइल नंबर पूछा जाएगा | आपको इसके बारे में सारी जानकारी आधिकारी को देनी है |
  • आपके द्वारा बताई गई जानकारियों के आधार पर आपको कस्टमर आईडी बैंक की तरफ से प्रदान कर दी जाएगी |

3. बैंक पासबुक द्वारा अपनी कस्टमर आईडी निकालें 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने पर आपको बैंक की तरफ से एक पासबुक दी जाती है | इस पासबुक में आपकी पर्सनल डिटेल्स, खाता नंबर और कस्टमर आईडी की जानकारी होती है | जिन लोगों को अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं है तो वे बैंक पासबुक में अपनी कस्टमर आईडी देख सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

4. IPPB – Toll Free नंबर पर कॉल करके 

आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं –

  •  Toll Free Number – 155299 या 18001807980
  • Debit Card Toll Free Number  – 18008899860

5. Email के जरिए निकालें कस्टमर आईडी निकालें

आप ईमेल के जरिए भी अपनी कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं | ये ईमेल आईडी आपको IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मिलेगी | इसकी जानकारी आप नीचे से भी ले सकते हैं –

  • contact@ippbonline.in  

FAQs

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी जानने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –


India Post Payment Bank Customer ID की जरूरत कहां पड़ती है ?

कस्टमर आईडी की जरूरत डिजिटल सेवाओं, नेट बैंकिंग और लेने देन के लिए पड़ती है |

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी कैसे निकाली जाती है ?

बैंक शाखा में जाकर, फोन करके, ईमेल आईडी द्वारा या बैंक पासबुक के जरिए कस्टमर आईडी निकाली जा सकती है |

IPPB में कस्टमर आईडी निकालने के लिए क्या चाहिए ?

इसके लिए आपको बैंक से रिलेटेड जानकारी देनी पड़ती है |


ये थी सारी जानकारी India Post Payment Bank Customer ID Kaise Nikale के बारे में |

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी कैसे निकाली जाती है | अगर आप एटीएम कार्ड से खाता नंबर पता करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |