दोस्तों अगर आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है तो इस बैंक के जरिए आपको बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए कस्टमर आईडी मिलती है | कुछ लोगों को Customer ID के बारे में पता नहीं होता| जिससे वे बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं| तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से India Post Payment Bank Customer ID निकाल सकेंगे |
India Post Payment Bank Customer ID
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) कस्टमर आईडी, किसी ग्राहक की पहचान करने के लिए दी जाने वाली एक विशिष्ट संख्या होती है| इस संख्या से ग्राहक के खाते की पहचान की जाती है| Customer ID का इस्तेमाल आप डिजिटल लेन-देन में कर सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं | कस्टमर आईडी 9 अंकों की होती है, जबकि अकाउंट नंबर 14 अंकों का होता है| इसे आप बैंक पासबुक के पहले पेज पर देख सकते हैं |
IPPB कस्टमर आईडी पता न होने पर क्या करें ?
अगर आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी पता नहीं है या आप भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी Customer ID का पता लगा सकेंगे |
India Post Payment Bank Customer ID Kaise Nikale
IPPB कस्टमर आईडी निकालने के लिए आपको नीचे 05 तरीके बताए गए हैं –
1. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके
- सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 155299 डायल करें |
- उसके बाद आप इस नंबर पर कॉल करें |
- अब आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा | जैसे कि हिन्दी के लिए आपको 1 दवाना है |
- इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी बताई जाएंगी और कहा जाएगा कि इस जानकारी को जानने के लिए आप इस नंबर को प्रेस करें |
- जब आपको कस्टमर आईडी के बारे में बताया जाएगा तो आपको वो नंबर प्रेस करना है |
- इस प्रक्रिया के बाद आपका कॉल कस्टमर के अधिकारी से कनेक्ट किया जाएगा |
- अब वह आपसे पूछेगा कि आपको क्या सहायता चाहिए| अब आपको बताना है कि मुझे मेरी कस्टमर आईडी बताएं |
- उसके बाद अधिकारी आपसे आपका नाम, एड्रेस डिटेल्स या जन्म तिथि पूछेगा | आपको वो सही सही बतानी है |
- जब आप इस जानकारी को अधिकारी को बता देंगे तो उसके द्वारा आपको कस्टमर आईडी की जानकारी दे दी जाएगी |
2. बैंक शाखा में जाकर कस्टमर आईडी पता करें
- सबसे पहले आपको India Post Payment Bank शाखा में जाना है |
- इसके बाद आपको बहाँ के अधिकारी से मिलना है और उन्हें बताना है कि मुझे मेरी कस्टमर आईडी पता नहीं है आप मेरी कस्टमर आईडी बताने की कृपा करें |
- अब अधिकारी द्वारा आपका नाम, खाता नंबर या मोबाइल नंबर पूछा जाएगा | आपको इसके बारे में सारी जानकारी आधिकारी को देनी है |
- आपके द्वारा बताई गई जानकारियों के आधार पर आपको कस्टमर आईडी बैंक की तरफ से प्रदान कर दी जाएगी |
3. बैंक पासबुक द्वारा अपनी कस्टमर आईडी निकालें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने पर आपको बैंक की तरफ से एक पासबुक दी जाती है | इस पासबुक में आपकी पर्सनल डिटेल्स, खाता नंबर और कस्टमर आईडी की जानकारी होती है | जिन लोगों को अपनी कस्टमर आईडी पता नहीं है तो वे बैंक पासबुक में अपनी कस्टमर आईडी देख सकते हैं |
4. IPPB – Toll Free नंबर पर कॉल करके
आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं –
- Toll Free Number – 155299 या 18001807980
- Debit Card Toll Free Number – 18008899860
5. Email के जरिए निकालें कस्टमर आईडी निकालें
आप ईमेल के जरिए भी अपनी कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं | ये ईमेल आईडी आपको IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मिलेगी | इसकी जानकारी आप नीचे से भी ले सकते हैं –
- contact@ippbonline.in
FAQs
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी जानने के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
India Post Payment Bank Customer ID की जरूरत कहां पड़ती है ?
कस्टमर आईडी की जरूरत डिजिटल सेवाओं, नेट बैंकिंग और लेने देन के लिए पड़ती है |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी कैसे निकाली जाती है ?
बैंक शाखा में जाकर, फोन करके, ईमेल आईडी द्वारा या बैंक पासबुक के जरिए कस्टमर आईडी निकाली जा सकती है |
IPPB में कस्टमर आईडी निकालने के लिए क्या चाहिए ?
इसके लिए आपको बैंक से रिलेटेड जानकारी देनी पड़ती है |
ये थी सारी जानकारी India Post Payment Bank Customer ID Kaise Nikale के बारे में |
आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कस्टमर आईडी कैसे निकाली जाती है | अगर आप एटीएम कार्ड से खाता नंबर पता करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |