Skip to content
Home » Blog Ke Liye Free Image Download कहाँ से करें : फ्री इमेज डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट

Blog Ke Liye Free Image Download कहाँ से करें : फ्री इमेज डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट

दोस्तों अगर आप ब्लॉग बनाते हैं तो आपको फ्री में Blog Ke Liye Free Image Download करनी आनी चाहिए | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री इमेज को कहाँ से डाउनलोड करें ?

blog free image

Blog Ke Liye Image Download 

अक्सर देखा गया है कि अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए दसूरों की इमेज को डाउनलोड कर लेते हैं और उसे अपने ब्लॉग में लगा लेते हैं | ऐसा करना आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं है | अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके लिए Copyright का issue आ सकता है जिससे आपका ब्लॉग रैंक नहीं कर सकता | अगर आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग पर किसी तरह का कोई इशू न आए तो आपको आज से ही किसी की इमेज को कॉपीराइट करके अपने ब्लॉग में नहीं लगाना है |

ब्लॉग के लिए Royalty Free Image का करें इस्तेमाल 

रॉयल्टी-फ़्री इमेज वे तस्वीरें होती हैं जिन्हें एक बार के शुल्क पर खरीदा या डाउनलोड किया जा सकता है| इसके बाद आप इन इमेजज का इस्तेमाल कई बार कर सकते हैं| Royalty Free Image का इस्तेमाल आप वेबसाइट, विज्ञापन या अन्य परियोजनाओं के लिए कर सकते हैं | रॉयल्टी-फ़्री छवियों को खरीदने के बाद, लाइसेंस को नवीनीकृत करने की ज़रूरत नहीं होती है | आप फ़ॉन्ट या अन्य डिज़ाइन एलिमेंट को जोड़ने के लिए रॉयल्टी-फ़्री छवियों को बदल सकते हैं |

कॉपीराइट फ्री इमेज वह होती हैं जिन पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं होता है|आप इन इमेजेज को इन्टरनेट द्वारा कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं| कॉपीराइट इमेज में किसी दसूरे व्यक्ति का अधिकार होता है, जिसके द्वारा ब्लॉग लिखा गया है | ऐसे में आप बिना उस व्यक्ति की अनुमति के अपने ब्लॉग के लिए इमेज को किसी भी प्रकार से इस्तेमाल में नहीं ला सकते |

क्योकिं ऐसा करने पर आप गूगल की नजर में आते हैं | कॉपीराइट के मामले में गूगल काफी सख्त है | इसलिए ब्लॉग के लिए आपको कॉपीराइट फ्री मटेरियल का ही इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके लिए सुरक्षित है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कहाँ से करें ?

अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग पर यूजर्स आते रहें तो उसके लिए आपको Google की पॉलिसी को समझना होगा | आपको कहीं से किसी का आर्टिकल कॉपी पेस्ट नहीं करना है और न ही किसी दूसरे की इमेज को अपने ब्लॉग में लगाना है| ऐसा करने से आपका ब्लॉग नीचे की तरफ ही जाएगा | अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग को आंतरिक सुरक्षा मिले तो उसके लिए आपको फ्री में इमेज डाउनलोड करनी चाहिए | ये इमेजज आप फ्री में डोनलोड कर सकते हैं | इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कहाँ से की जा सकती है |

Free Image Download Website List 

ब्लॉग के लिए फ्री में इमेज डाउनलोड करने की कई वेबसाइट मौजूद हैं जिनकी जानकारी हमने आपको स्टेप वाई स्टेप के जरिए नीचे बताई है –

1. Pixabay

pixabay

पिक्साबे (pixabay) इमेज को डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट है | जहाँ पर आप अपने ब्लॉग के लिए कई तरह की इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं | यहाँ पर आपको हर टॉपिक के हिसाब से कई सारी High resolution वाले कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाती हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कर सकते हैं|

2. Unsplash

unsplash

उनस्पलेश (unsplash) भी फ्री इमेज डाउनलोड करने का बेहतर विकल्प है | जहाँ पर आप अपने ब्लॉग कंटेंट के लिए अच्छी क्वालिटी की इमेज डाउनलोड कर सकते हैं| इसके अलाव आप ट्रेवल, ब्यूटी जैसे निच के लिए भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

3. Foodies Feed

foodiesfeed

फूडीज फीड (Foodies Feed) के जरिए भी आप अपने ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं | इस वेबसाइट में आपको हर प्रकार के भोजन या पेय पदार्थों से रिलेटड इमेजज मिल जाती हैं | अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं |

4. Pexels

pexels

पिक्सेल्स (pexels) भी कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है | जहाँ पर आपको कई सारी कॉपीराइट फ्री इमेज अपने ब्लॉग कंटेंट के लिए आसानी से मिल जाती हैं |

5. Morgue File

morguefile

मोरगुए फाइल (Morgue File) सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है फ्री इमेज को डाउनलोड करने की | यहाँ पर आपको 3 लाख से भी ज्यादा फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए मिल जाती हैं| जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या किसी अन्य कामों के लिए कमर्शियल के तौर पर यूज़ कर सकते हैं|

6. Designers Pics

Designers Pics

डिजाइनर्स पिक्स (Designers Pics) वेबसाइट भी फ्री इमेज डाउनलोड करने का वेस्ट ऑपशन है | यहाँ पर आप High Quality इमेज डाउनलोड कर सकते हैं | इसके साथ ही इस वेबसाइट का इस्तेमाल अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी किया जा सकता है |

7. Needpix

needpix

नीड़पिक्स (needpix) पर भी आपको कई सारी फ्री इमेजज डाउनलोड करने के लिए मिल जाती हैं | आप यहाँ से अलग – अलग केटेगरी के कई सारी कॉपीराइट फ्री इमेज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

8. Pic Jumbo

picjumbo

पीक जंबो (Pic Jumbo) वेबसाइट का इस्तेमाल भी आप अपने ब्लॉग में फ्री इमेज के लिए कर सकते हैं | इस वेबसाइट में आपको अलग – अलग केटेगरी में कई सारे कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाती हैं | इस वेबसाइट के इमेज की Quality काफी अच्छी मानी जाती है| 

9. Stock Snap

कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने के मामले में Stock Snap भी बेहतरीन वेबसाइट है| इस वेबसाइट पर हर दिन 1000 से भी ज्यादा इमेज को अपलोड किया जाता है |

10. Split Shire

स्प्लिट शियर वेबसाइट को भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग में फ्री इमेज को डाउनलोड करने के लिए करते हैं| इस वेबसाइट द्वारा आप कॉपीराइट फ्री इमेज और विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| यहाँ पर सभी इमेजज High resolution की होती हैं |

फ्री इमेज डाउनलोड करने की अन्य वेबसाइट 
  • Stokpic
  • Stocksy
  • Freerang Stock
  • Max Pixel
  • Gratisography

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Blogging ke lie Image Download के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कौन कर सकता है ?

ब्लॉगर या आर्टिकल लिखने वाले नागरिक |

Blogging ke lie Image Download कहां से करें ? 

इसके लिए आप ब्लॉगिंग इमेज वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं|

ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कैसे करें ?

हमने आपको ब्लॉग के लिए फ्री में इमेज डाउनलोड करने के 10 तरीके बताएं हैं |


आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि ब्लॉग के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कहां से की जाती है ? अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|