दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो और आप अपने ब्लॉग को गुगल के पहले पेज पर रैंक करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक ऐसा ब्लॉग लिखना है जिस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आए | ब्लॉग को गूगल के #1 पेज में रैंक करवाने के लिए आपको छोटी – छोटी बातों का ध्यान रखना होगा | आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि Blog Ko Google पर रैंक करवाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?
गूगल के #1 पेज में ब्लॉग को रैंक कैसे करें
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप बहुत सारे आर्टिकल लिख चुके हैं पर उसके बाद भी आपका कोई भी आर्टिकल गूगल पर रैंक नहीं कर रहा है तो आप ब्लॉग लिखते समय कुछ गलतियाँ जरूर कर रहे हैं जिन्हें आपको समय रहते सुधारना है | जब तक आप छोटी छोटी गलतियों को नहीं सुधारेंगे और लिखने की तरफ ही ज्यादा ध्यान देंगे तो आपका कोई भी ब्लॉग Google पर रैंक नहीं कर सकता | ब्लॉक को रैंक करने के लिए आपको स्टेप वाई स्टेप तरीके समझने हैं |
ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में रैंक करने के तरीके
हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतर आइडिया लेकर आए हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो आपका आर्टिकल हमेशा गूगल पर रैंक कर सकता है |
1. एक अच्छा Domain खरीदें
आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए एक अच्छे डोमेन खरीदने की जरुरत है | जिसके लिए आप .com, .net, .org, .in आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं | डोमेन नाम में आपको अपने Niche से सम्बंधित कीवर्ड को शामिल करना होगा जिससे आपका ब्लॉग उस कीवर्ड पर भी गूगल में दिखेगा|
2. ब्लॉग को Google Search Console में ही सबमिट करें
जब आपके द्वारा नया ब्लॉग बनाया गया है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में ही सबमिट करें| ऐसा करने से गूगल के क्रॉलर आपकी वेबसाइट को क्रॉल करेंगे और अगर आपके वेब पेज Indexable होते हैं तो उन्हें इंडेक्स करने मे मदद मिलेगी |उसके बाद आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो जाएंगे तभी गूगल उन्हें सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंकिंग देगा | इसलिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ही सबमिट करना होगा |
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करने के तरीके
- Google Search Console ओपन करें
- ब्लॉग को Verify करवाएं
- अपने ब्लॉग का Sitemap Submit करें
3. अपने ब्लॉग का On Page SEO करें
ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन के लिए Optimize करना होता है ताकि सर्च इंजन के क्रॉलर आपकी ब्लॉग पोस्ट को आसानी से समझ सकें| जिसके लिए आपको अपने ब्लॉग का On Page SEO अच्छे से करना पड़ता है| आप जितने अच्छे से अपने कंटेंट को सर्च इंजन क्रॉलर के लिए ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो इससे आपको रैंकिंग भी मिल जाती है | On Page SEO के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे –
- ब्लॉग पोस्ट का टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें
- SEO फ्रेंडली URL बनायें
- इमेज को SEO करें
- हैडिंग टैग करें
- External Link करें
- ब्लॉग पोस्ट में Internal Linking करें
- ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड प्लेसमेंट करें
4. Supporting आर्टिकल लिखें
ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के लिए आपको Supporting आर्टिकल लिखना होगा | Supporting Article ऐसे आर्टिकल को कहते हैं जो Main आर्टिकल से Relevant होते हैं| जैसे कि ब्लॉग का SEO क्या है| अगर आप इस कीवर्ड को रैंक करवाना चाहते हैं, और इस कीवर्ड पर आपने एक आर्टिकल लिखा है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए कीवर्ड पर Relevant Supporting आर्टिकल लिख सकते हैं जो इस तरह से हैं –
- SEO
- On Page SEO
- Off Page SEO
- White Hat SEO
- Technical SEO
5. Quality कंटेंट का इस्तेमाल करें
आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए Quality कंटेंट का ध्यान रखना है | जब तक आपका कंटेंट अच्छा नहीं होगा तब तक आप रैंक नहीं कर सकते | कंटेट लिखने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके अपना सकते हैं –
- ब्लॉग पोस्ट को आप 300 से लेकर 5 – 6 हजार शब्दों तक लिखें
- पहले पैराग्राफ को अच्छे से लिखें
- कीवर्ड रिसर्च करके ब्लॉग लिखें
- एक अच्छे टोपिक का चुनाव करें |
- पैराग्राफ में आर्टिकल लिखें
- इंटरनल लिंकिंग करें
- हैडिंग वाइज आर्टिकल लिखें
- बुलेट पॉइंट का इस्तेमाल करें
6. Low Competition कीवर्ड पर ही ब्लॉग लिखें
आप लॉ कंपीटीशन कीवर्ड पर ब्लॉग लिखेंगे तो आपके चांस गूगल में रेंक करने के बढ़ जाएंगे | अगर आप वे ब्लॉग लिखेंगे जिन पर कंपीटीशन ज्यादा है तो आप गूगल में रैंक नहीं कर पाएंगे |अगर आप ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले अच्छी तरह कीवर्ड रिसर्च करेंगे और ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल करेंगे जिनमें Competition Low है, या गूगल के पास उस कीवर्ड के बारे जानकारी न के बराबर है तो आपका ब्लॉग गूगल में आसानी से रैंक कर सकता है| इसलिए आप हमेशा Long Tail या Low Competition कीवर्ड पर ही काम करें|
7. ब्लॉग को कॉपी पेस्ट न करें
आप अपने ब्लॉग लिखने के लिए किसी भी तरह से कहीं से भी किसी भी ब्लॉगर के आर्टिकल को कॉपी न करें| क्योंकि गूगल इस मामले में बहुत Advance है और वह किसी भी प्रकार के कॉपीराइट मटेरियल को Allow नहीं करता है| इसलिए हो सके तो आपको अपने ही शब्दों में ब्लॉग बनाकर लिखना है |
8. ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करें
आपको ट्रैफिक लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा | क्योंकि ये एक ऐसा विकल्प है जिसके द्वारा आप अपनी साइट को grow कर सकते हैं | इसके लिए आपको कम से कम 7 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना होगा और अपने ब्लॉग को पोस्ट करके शेयर करना होगा | ऐसा करने से ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के चांस काफी बढ़ जाएंगे | कौन से सोशल मीडिया पर आप अपने ब्लॉग शेयर कर सकते हैं –
- Telegram
9. वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट करें
आपके द्वारा लिखे गए ब्लॉग गूगल में रैंक कर रहे हैं तो उसके लिए आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ सकता है | ऐसे में आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए क्योंकि जब भी यजर्स आपकी साइट पर क्लिक करें तो ये फास्ट खुलनी चाहिए ताकि यूजर्स को आपकी वेबसाइट पर पहुँचने के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े |
10. ब्लॉग का डिजाईन Simple रखें
बहुत सारे ब्लॉगर ब्लॉग को नया लुक देने के चककर में CSS, JavaScript का इस्तेमाल करते हैं जिससे ब्लॉग Heavy बन जाता है और साइट पर लोड ज्यादा आ जाता है | जिससे यूजर को आपके ब्लॉग पढ़ने में परेशानी होती है | इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको ब्लॉग को Simple रखना है ताकि यूजर आसानी से आपके ब्लॉग को पढ़ सके|
11. Schema Data का ही इस्तेमाल करें
आपको अपने पोस्ट में Schema Data का ही इस्तेमाल करना है| इससे आपके ब्लॉग रैंक जरूर करेंगे | आप ब्लॉग पोस्ट के लिए how to, Table, FAQ, Review आदि Schema Data आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके साथ ही WordPress में आपको कई सारे Plugin मिल जाती हैं जिनके द्वारा आप आसानी से Schema Data लगा सकते हैं|
12. पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहें
आप इस बात का ध्यान जरूर रखेँ कि आपको अपने पोस्ट को पब्लिश करने के साथ साथ पुराने आर्टिकल को अपडेट करते रहना है | जब भी आप आर्टिकल अपडेट करें तो date और टाइम जरूर सेट करें | ऐसा करने से आप google की नजर में आते हैं और गूगल को लगता है कि आप अच्छे से सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Blog Ko Rank Kaise Kare के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
ब्लॉग को गूगल के #1 पेज में रैंक कौन कर सकता है ?
जो ब्लॉग लिखते हैं |
एक नए ब्लॉग को रैंक होने में कितना समय लग सकता है?
अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आप अपना काम अच्छे से कर रहे हैं तो आपको ब्लॉग को रैंक करने में 6 महीने या 1 साल तक का समय लग सकता है |
गूगल के #1 पेज में ब्लॉक को रैंक करने के तरीके कौन से हैं?
इसके लिए हमने आपको 12 ऐसे तरीके बताएं हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में आसानी से रैंक करवा सकते हैं |
आशा करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि गूगल के #1 पेज में ब्लॉक को रैंक कैसे किया जाता है? अगर आप गूगल एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें|
नमस्कार दोस्तों, मैं विकास कुमार इस वेबसाइट पर आपके लिए नए नए काम के आर्टिकल्स लिखता रहता हूँ | दोस्तों मैं B.A. ग्रेजुएट हूँ और हिंदी में मेरी M.A. है | अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी को फायदा होता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है | आशा ये मेरे आर्टिकल्स आपको पसंद आ रहे होंगे |