Scholarship Check Kaise Kare – ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने की आसान प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप छात्र हैं और आपने स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन किया है तो आप घर बैठे ही Scholarship चेक कर सकते हैं | आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन मोड के जरिए आसानी से छात्रवृति को चेक कर सकते हैं |

scholarship

Scholarship Check Kare

भारत के सभी छात्र व छात्राएं जो पढ़ाई में अव्वल हैं उन्हें शैक्षिक योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाती है | स्कॉलरशिप मिलने से वे छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या ऐसे छात्र जो स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं | इन छात्रों को स्कॉलरशिप स्कूल या कॉलेज की तरफ से मिलती है | अगर आप स्कॉलरशिप चेक करना चाहते हैं तो आप अनलाइन मोड का सहारा ले सकते हैं और स्कॉलरशिप स्टेटस भी देख सकते हैं |

ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक कहाँ करें ?

अगर आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और आप स्कॉलरशिप चेक करना चाहते हैं या स्टेटस देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | यहाँ पर आपको Scholarship Check Status का ऑप्शन मिलेगा | आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर स्कॉलरशिप चेक कर सकते हैं | स्कॉलरशिप कैसे चेक करते हैं इसकी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे |

स्कॉलरशिप चेक करने के लिए क्या चाहिए ?

  • अकाउंट नंबर 
  • बैंक का नाम 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

ऑनलाइन स्कालरशिप कैसे चेक करें ?

ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने के तरीके इस प्रकार से हैं – 

STEP-I (PFMS वेबसाइट के जरिए)

pfms website

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद आपको Know Your Payment का ऑप्शन मिलेगा | 
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर पर अगला पेज खुल जाएगा |

Scholarship Status

  • इस पेज में आपको Bank Name, Account Number, Word Verification जैसी जानकारी भरनी है |
  • फिर आपको Send OTP on Register Mobile Number वाले बटन को प्रेस कर देना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा | जिसे आपको दिए गए बॉक्स में भरना है और वेरीफाई कर लेना है |
  • इसके बाद स्कॉलरशिप के बारे में सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी |
  • इस तरह से आप स्कॉलरशिप चेक कर सकोगे |

STEP-II (हेल्पलाइन नंबर के जरिए)

scholarship contact no

  • उसके बाद आपको Contact us के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

scholarship helpline number

  • यहां आपको हेल्पाइन नंबर दिखाई देगा |
  • आप इन नंबर पर कॉल करके स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी ले सकोगे |

STEP-III (मोबाइल ऐप के जरिए)

  • सबसे पहले आप अपने फोन में UMANG App ओपन करें |

umang app

  • अगर आप Register Here के बटन को प्रेस करें |

umang registration

  • अब आपको मोबाइल नंबर भरना है | फिर आपको OTP बटन पर क्लिक करना है |

umang app registration

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा | जिसे आपको दिए गए स्थान में भर देना है |
  • फिर आपको Registration के बटन को प्रेस कर देना है |
  • यहां आप MPIN भी सेट कर सकते हैं |
  • रजिस्ट्रेशन होन के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा |

umang pfms

  • अब आपको Search Box में PFMS टाइप करके enter कर देना है |
  • इसके बाद आपको PFMS और संबंधित सेवाओं की सूची दिखाई देगी |

umang status

  • यहां आपको Know Your Payment पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा |

umang app pfms status

  • इस पेज में आपको Account Number , Bank Name और Mobile Number भरना है |
  • फिर आपको सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद स्कॉलरशिप के बारे में सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी |

STEP-IV (State wise वेबसाइट के जरिए)

स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी आप अपने राज्य की वेबसाइट के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं | हम आपको राज्यवार की वे वेबसाइट बताएंगे जिनके जरिए आप आसानी से स्कॉलरशिप चेक कर सकोगे |

States Website
Andhra Pradesh  Click Here 
Arunachal Pradesh Click Here 
Assam Click Here 
Bihar Click Here 
Chhattisgarh Click Here 
Goa Click Here 
Gujarat Click Here  
Haryana Click Here
Himachal Pradesh Click Here 
Jharkhand Click Here 
Karnataka Click Here 
Kerala Click Here 
Madhya Pradesh Click Here 
Maharashtra Click Here 
Meghalaya Click Here 
Mizoram Click Here 
Nagaland Click Here 
Odisha Click Here 
Punjab Click Here
Rajasthan Click Here 
Sikkim Click Here 
Tamil Nadu Click Here 
Telangana Click Here 
Tripura Click Here 
Uttar Pradesh Click Here  
Uttarakhand Click Here 
West Bengal Click Here 

STEP-V (Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन)

scholarship registration

  • यहाँ आपको New Registration का विकल्प दिखाई देगा |
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा |
  • इस पेज में आपको आवश्यक जानकारी ध्यान से पढ़नी है |

scholarship form

  • फिर आपको दिए गए बॉक्स पर टिक करना है और Continue के बटन को प्रेस कर देना है |

scholarship application form

  • उसके बाद मोबाइल नंबर भरना है और Get OTP बटन पर किल्क कर देना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा | जिसे आपको खाली बॉक्स में भरना है और Verify कर देना है |
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
  • आपको ये फॉर्म भरना है |
  • उसके बाद आपको अंत में सबमिट बटन को प्रेस कर देना है |
  • इस तरह से आप Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे |

FAQs

स्कालरशिप के बारे में इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

Q1. स्कॉलरशिप किन बच्चों को मिलती है ?

Percentage के आधार पर बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाती है |

Q2. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कहाँ पर करें ?

छात्रवृति पाने के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है |

Q3. Scholarship नहीं आने पर क्या करें ?

अगर आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और स्कॉलरशिप आपको नहीं मिली है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं |

Q4. स्कॉलरशिप चेक करने की वेबसाइट कौन सी है ?

PFMS (Public Financial Management System) के जरिए स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी ली जा सकती है |

Q5. Scholarship का पैसा कैसे मिलता है ?

छात्रवृति का पैसा छात्र के अकाउंट में जमा किया जाता है |


ये थी सारी जानकारी Scholarship Check Kaise Kare के बारे में | 

आशा है आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि स्कॉलरशिप चेक कैसे करें | अगर छात्र ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें |

Leave a Comment